7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 रुपए के लिए मचा गदर… ग्राहक और दुकानदार में जमकर हुई मारपीट, फोन-पे पर भेजे थे मात्र इतने रुपए

Crime News: महज 60 रुपए के लेन-देन को लेकर किराना दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा। पेमेंट ऐप पर 60 की जगह सिर्फ 6 रुपए भेजने की बात सामने आने के बाद यह विवाद शुरू हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
60 रुपए के लिए मचा गदर (फोटो सोर्स- Getty Images)

60 रुपए के लिए मचा गदर (फोटो सोर्स- Getty Images)

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में अपराध और हिंसक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चाकूबाजी, मारपीट और हत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला कोरबा जिले से है, जहां महज 60 रुपए को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा।

फोन-पे पर भेजे सिर्फ 6 रुपए

घटना बरपाली क्षेत्र के राजाडाही गांव की है। यहां रहने वाला अलकसियूश कुजुर अपने घर पर किराना दुकान चलाता है। गांव का ही विनोद खलखो बुधवार की शाम दुकान पर सामान खरीदने पहुंचा। उसने करीब 60 रुपए का सामान खरीदा, लेकिन पेमेंट के समय उसने फोन-पे से सिर्फ 6 रुपए भेज दिए। कुछ देर बाद जब दुकानदार ने मोबाइल चेक किया तो उसमें केवल 6 रुपए क्रेडिट होने का मैसेज आया। इस पर उसने विनोद से बाकी पैसे की मांग की। यही बात विवाद की जड़ बन गई।

गाली-गलौज और मारपीट

दुकानदार का आरोप है कि पैसे मांगने पर विनोद ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होना आम हो गया है, लेकिन अब मोबाइल पेमेंट पर भी विवाद होना चिंता का विषय है।