26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: ड्यूटी जा रहे एक सिपाही की सड़क दुर्घटना, पूरा परिवार सदमे में.. मचा हड़कंप

CG Accident News: कोरबा जिले में ड्यूटी जा रहे एक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसकी पहचान भूपेंद्र कंवर से की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Accident News: ड्यूटी जा रहे एक सिपाही की सड़क दुर्घटना, पूरा परिवार सदमे में… मचा हड़कंप

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ड्यूटी जा रहे एक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसकी पहचान भूपेंद्र कंवर से की गई है। सिपाही कटघोरा क्षेत्र का रहने वाला था। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।

कोरबा पुलिस में कार्यरत सिपाही भूपेंद्र कंवर बाइक से कटघोरा जवाली के रास्ते दीपका जा रहा था। रास्ते में बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में जवाली मुय मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: जवाली के पास हादसा

घायल को डॉयल 112 की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके शव को बांकीमोंगरा के मर्च्युरी में रखा गया था। शनिवार सुबह कानूनी कार्रवाई के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को साैंपा गया। दुर्घटना को लेकर अभी तक कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सिपाही भूपेंद्र कंवर की बाइक को किसी गाड़ी ने ठोकर मार दिया। इससे यह घटना हुई।

घटना से परिवार में मातम पसरा है। दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। हादसे में सिपाही के मारे जाने की जानकारी मिलती ही आसपास के लोग भपेंद्र के घर पहुंचे थे। सिपाही को ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। कोरबा जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना ने राहगीरों की चिंता बढ़ा दी है।