20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: सब्जी लेने जा रहे तीन लोगों को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल

CG Accident News: कोरबा जिले के बरबसपुर-रिस्दी रिंग रोड पर हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Road Accident: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप

CG Road Accident: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बरबसपुर-रिस्दी रिंग रोड पर हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाले दोनों आपस में चाचा-भतीजा थे। घटना से परिवार में मातम पसरा है। कोतवाली थानांतर्गत मोतीसागर पारा में रहने वाला रामचरण अपने भतीजा प्रेमलाल 32 वर्ष के साथ सब्जी लेने के लिए बरबसपुर की ओर जा रहा था।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

CG Accident News: ट्रेलर ने मारी टक्कर

साथ में संतोष कुमार नाम का व्यक्ति भी था। तीनों स्कूटी पर सवार होकर बरबसपुर के लिए जा रहे थे। इस बीच रिस्दी-बरबसपुर रिंग रोड पर कुरुडीह मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी को टक्कर मार दिया। तीनों युवक सड़क पर गिर गए। प्रेमलाल और रामचरण ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए। दबने से उनकी मौत हो गई जबकि संतोष की जान बाल-बाल बची।

बताया जाता हैकि रामचरण के घर में रविवार को बच्चे के छट्ठी का कार्यक्रम था। इसके लिए तीनों स्कूटी में सवार होकर सब्जी लेने जा रहे थे। इस बीच रास्ते में हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया। कुरुडीह मोड़ के पास चक्काजाम कर दिया। इससे गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। समझा-बुझाकर लोगों के आक्रोश को शांत कराया। उन्हें सड़क से हटाया फिर यातायात बहाल हुआ।