
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस साल निकाय चुनाव में एक हजार 161 पुलिस कर्मी ड्यूटी करेंगे। मतदान केंद्रों को प्रशासन की ओर से संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणियों में रखा गया है।
जिन केंद्रों पर चुनाव के दौरान अक्सर राजनीतिक दलों के बीच चुनाव की स्थिति बनती है उसे अति संवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है। यहां पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया गया है कि मतदान के लिए 10 फरवरी को आईटी कॉलेज से ईवीएम मशीन और अन्य सामाग्री का वितरण किया जाएगा।
मतदान दल के साथ सुरक्षा बल के जवान भी चुनाव ड्यूटी पर निकल जाएंगे। 11 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन पुलिस सतर्क रहेगी और बूथों पर हंगामा या कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न इसके लिए पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात रहेंगीं। एक पेट्रोलिंग पार्टी के जिम्मे 8 से 10 पोलिंग बूथों को सौंपा गया है ताकि उन पर करीब से नजर रखा जा सके।
Updated on:
07 Feb 2025 11:25 am
Published on:
07 Feb 2025 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
