11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Murder News: होली में दंपती ने पी शराब, फिर.. रात में खाना बनाने को लेकर विवाद, पत्नी की ली जान

CG Murder News: कोरबा जिले में होली के दिन शराब पीने के बाद पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ। पत्नी के भोजन बनाने से इनकार करने पर पति ने टांगी के पिछले हिस्से से पत्नी के शरीर पर हमला कर दिया।

3 min read
Google source verification
जिसके साथ बैठकर पी शराब, उसी ने ले ली जान… इस बात पर दोस्त ने की युवक की हत्या, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में होली के दिन शराब पीने के बाद पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ। पत्नी के भोजन बनाने से इनकार करने पर पति ने टांगी के पिछले हिस्से से पत्नी के शरीर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें: CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या

CG Murder News: लेमरू क्षेत्र में घने जंगल के बीच स्थित डीड़ासरई की घटना

घटना होली के दिन की बताई जा रही है। विकासखंड कोरबा अंतर्गत लेमरू क्षेत्र में गांव डीड़ासरई स्थित है। होली के दिन गांव में रहने वाले सूनाराम मांझी उम्र 38 वर्ष ने पत्नी सनमती मांझी उम्र 35 साल के साथ शराब पी। दोनों ने होली में रंग-गुलाल उड़ाया और शाम को खाना बनाने को लेकर उनके बीच कहा-सुनी हुई। मामला बढ़ने पर सनमती ने खाना बनाने से इनकार कर दिया। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक और मारपीट हुई। इस बीच सूनाराम ने घर में रखे टांगी से पत्नी के सिर, पैर और सीने पर वार किया।

पत्नी घर में चूल्हा के पास गिर गई। लेकिन इस घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को नहीं दी। अगले दिन सुबह परिवार के लेागों को जानकारी मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की जांच में हत्या का यह मामला सामने आया है। पूछताछ में पता चला है कि होली के दिन पति-पत्नी घर में मौजूद थे। दंपती के तीन बच्चे होली खेलने के लिए अपनी मौसी के घर चले गए थे। गांव डीड़ासरई में ही सूनाराम के पिता हरिराम मांझी का मकान है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

परिवार के अन्य सदस्य हरिराम के घर में मौजूद थे। होली के दिन सूनाराम के तीनों बच्चे दादा हरिराम के घर नहीं पहुंचे। हरिराम ने देर शाम तक बच्चों के घर आने का इंतजार किया लेकिन नहीं आए। तब वह खोजते हुए सूनाराम के घर पहुंचा। बच्चे नहीं मिले और वह बाहर से ही लौट गया। इसी बीच बच्चों के उनके मौसी के घर होने की जानकारी मिली। हरिराम बच्चों को लेकर सूनाराम के मकान पहुंचा। बच्चे घर के भीतर गए तो सूनाराम घर में बैठा हुआ था।

आंगन में चूल्हा के पास सनमती लेटी हुई थी। उसका पूरा शरीर कपड़े से ढंका हुआ था। बच्चों और परिवार के सदस्यों ने सनमती को आवाज दिया लेकिन सनमती की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तब परिवार के सदस्यों ने सनमती के चेहरे से कपड़े को हटाया। उन्हें आसपास खून नजर आया। पूछने पर सूनाराम ने बताया कि घर में काम करने के दौरान सनमती गिर गई और उसे चोटें आई।

शार्ट पीएम में हुआ हत्या का खुलासा

घर में सनमती की मौत की सूचना गांव के सरपंच को दी गई। कोटवार के जरिए मामले की जानकारी लेमरू थाना तक पहुंची। पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। शव के परीक्षण में महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाएं गए। एक पैर की हड्डी भी टूटी हुई थी। डॉक्टर ने हत्या का कारण शरीर पर एक से अधिक बार हमला बताया।

इसके आधार पर पुलिस ने सूनाराम को पकड़ लिया, उससे पूछताछ की गई। सूनाराम ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए टांगी से मारकर पत्नी की हत्या करना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोरबा की एक कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। घटना का कारण होली के दिन दंपती का नशे में होना और भोजन पकाने को लेकर आपस में विवाद करना बताया गया।

विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हुड़दंग

होली के दिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हुड़दंग का मामला सामने आया है। नशे में हंगामा करते हुए हुड़दंगाइयों ने कई स्थानों पर आपस में मारपीट किया। पुरानी रंजिश को लेकर भी आपस में भिड़ गए। होली के दिन बालकोनगर थाना क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इसी तरह कुसमुंडा, दीपका, कटघोरा क्षेत्र में भी मारपीट का मामला सामने आया है। अधिकतर मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।