
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा पुलिस ने आलमारी तोड़कर 56 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी की जेवरात चोरी के आरोप में एक ग्रामीण को पकड़ा है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पसान थानांतर्गत ग्राम लैंगी में रहने वाले अमृत लाल के मकान में ताला लगा हुआ था। परिवार के सदस्य किसी कार्य से बाहर गए थे।
CG News: इसी बीच दोपहर लगभग 3 बजे ग्राम मातिन लोड़ीबहरा में रहने वाला दिनेश यादव लैंगी निवासी अमृतलाल के घर पहुंचा। दिनेश से अपनी ऑटो को सड़क किनारे लगा दिया और अमृतलाल के घर घुसकर एक-एक कर तीन आलमारी की ताला को तोड़ दिया। आलमारी से सोने-चांदी की जेवरात और 56 हजार रुपए की चोरी कर लिया।
CG News: जब वह चोरी कर भाग रहा था उसी समय तीरथलाल यादव और फूलमती सहित अन्य ग्रामीणों की नजर पड़ी। उन्होंने घटना की सूचना अमृतलाल को दी। परिवार के सदस्य घर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि घर से नगदी के अलावा सोने के मंगलसूत्र, लॉकेट और चेन भी गायब है। परिवार की ओर से घटना की जानकारी पसान थाना को दी गई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक दिनेश यादव को पकड़ लिया है।
Updated on:
24 Sept 2024 03:07 pm
Published on:
24 Sept 2024 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
