7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: आलमारी तोड़कर 56 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवरात चोरी, आरोपी गिरफ्तार

CG News: कोरबा पुलिस ने आलमारी तोड़कर 56 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी की जेवरात चोरी के आरोप में एक ग्रामीण को पकड़ा है। मामले की जांच की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime News

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा पुलिस ने आलमारी तोड़कर 56 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी की जेवरात चोरी के आरोप में एक ग्रामीण को पकड़ा है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पसान थानांतर्गत ग्राम लैंगी में रहने वाले अमृत लाल के मकान में ताला लगा हुआ था। परिवार के सदस्य किसी कार्य से बाहर गए थे।

यह भी पढ़ें: CG News: कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में मांगी सुरक्षा, बोले- एक माह में लगाएं कैमरा, नहीं तो…

CG News: इसी बीच दोपहर लगभग 3 बजे ग्राम मातिन लोड़ीबहरा में रहने वाला दिनेश यादव लैंगी निवासी अमृतलाल के घर पहुंचा। दिनेश से अपनी ऑटो को सड़क किनारे लगा दिया और अमृतलाल के घर घुसकर एक-एक कर तीन आलमारी की ताला को तोड़ दिया। आलमारी से सोने-चांदी की जेवरात और 56 हजार रुपए की चोरी कर लिया।

CG News: जब वह चोरी कर भाग रहा था उसी समय तीरथलाल यादव और फूलमती सहित अन्य ग्रामीणों की नजर पड़ी। उन्होंने घटना की सूचना अमृतलाल को दी। परिवार के सदस्य घर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि घर से नगदी के अलावा सोने के मंगलसूत्र, लॉकेट और चेन भी गायब है। परिवार की ओर से घटना की जानकारी पसान थाना को दी गई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक दिनेश यादव को पकड़ लिया है।