
CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। बता दें कि नरईबोध गांव में 48 वर्षीय मजदूर रामरतन चौहान ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी पत्नी सुखमति बाई की 15 दिन पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। रामरतन की बहन प्रमिला के अनुसार, शनिवार की दोपहर को जब घर में कोई नहीं था, रामरतन ने अपनी मां की साड़ी से म्यार में फांसी लगा ली।
बता दें कि परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत के बाद से रामरतन बेहद उदास रहते थे। वे किसी से बात नहीं करते थे और दिन-रात पत्नी को याद करते रहते थे। उन्होंने कई बार कहा था कि पत्नी के बिना जीने की इच्छा नहीं है। रामरतन मजदूरी करके अपने पांच बच्चों का पालन-पोषण करते थे।
उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी थी और तीन बेटों की शादी की तैयारी चल रही थी। पत्नी की बीमारी में सारी बचत खर्च हो जाने से वे आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। पुलिस ने मेडिकल अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया है। शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
16 Mar 2025 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
