
कोबरा निगल गया था मुर्गी के सात अंडे, बाद में एक-एक करके उगला
कोरबा। Chhattisgarh News: मुर्गी के सात अंडो को निगलने के बाद कोबरा सांप घर से भाग नहीं पा रहा था। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
ठंड के मौसम में आमतौर पर सांप निकलने की घटना कम हो जाती हैं पर इस बार लगातार सांप निकल रहे हैं। लगातार रेस्क्यू टीम को इसके लिए कॉल आ रहे हैं। गाड़ी में साप घुसने की घटना सामने आ रही हाल ही में कई बाइक और स्कूटी में घुसे सांपो का रेस्क्यू किया गया था। वहीं आज दोपहर 112 टीम को झगरहा के एक मकान में साप घुसने की सूचना मिली। जिस पर 112 टिम मौके स्थल पर पहुंच कर साप पर नज़र बनाएं रखी थी। वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी गई। जितेंद्र सारथी ने कोबरा (गेहूवन) सांप का रेस्क्यू चालू किया। घर वालों ने बताया कोबरा ने 7 मुर्गी के अंडों को निगल गया हैं, जिसके कारण वो भाग नहीं पा रहा फिर आखिरकार कोबरा को स्टोर रूम से बाहर निकाला गया, फिर कोबरा सांप ने एक एक कर सभी अंडो को उगला। फिर उसे रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया गया तब जाकर घर वालों ने राहत भरी सांस ली।
Published on:
02 Nov 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
