27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलिया रोग से पीडि़त मरीजों के चिन्हांकन के बाद कलेक्टर ने ली इन अधिकारियों की बैठक, खबर में पढि़ए क्या दिए निर्देश…

कलेक्टर ने शहर के सभी वार्डों में शिविर लगाकर हर एक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए।

3 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 10, 2018

पीलिया रोग से पीडि़त मरीजों के चिन्हांकन के बाद कलेक्टर ने ली इन अधिकारियों की बैठक, खबर में पढि़ए क्या दिए निर्देश...

कोरबा . शहर में पीलिया रोग से पीडि़त मरीजों के चिन्हांकन के बाद बीमारी का फै लाव रोकने और मरीजों के इलाज के लिए बुधवार को कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक ने सीएमएचओ, जिला अस्पताल के डाक्टर, नगर निगम के अधिकारियों तथा खाद्य सुरक्षा जांच से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पीलिया की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में पूछा।

कलेक्टर ने शहर के सभी वार्डों में शिविर लगाकर हर एक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएमएचओ को जिला अस्पताल में अलग से पीलिया पीडि़तों के ईलाज के लिए विशेष आइसोलेटेड वार्ड की भी व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने पीलिया रोग के ईलाज के लिए दी जाने वाली सभी दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा है।

Read More : Public Opinion : रेलवे विभाग की लापरवाही जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पढि़ए खबर...

कलेक्टर ने पीलिया की रोकथाम के लिए दूषित पानी और दूषित वातावरण को कारण मानते हुए शहर के सभी गन्ना रस के ठेलों और जूस दुकानों में साफ-सफाई तथा हाईजीन की जांच के निर्देश खाद्य सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को दिए। कलेक्टर मो. हक ने बडी संख्या में भोजन-पानी की सेवा संचालित करने वाले होटलों और रेस्टोरेंटों की भी जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। गंदगी पाये जाने, दूषित पानी पिलाने जैसे मामलों पर संबंधित होटलों और रेस्टोरेंटों के विरूद्ध बिना झिझक कार्यवाही के लिए भी कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने जिले में बर्फ बनाने वाली सभी फैक्ट्रियों के पानी और उनमें साफ-सफाई की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं।

पाईप लाईन को भी जांच कर तत्काल सुधारने के निर्देश
कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक ने नगर निगम द्वारा पानी सप्लाई की जाने वाली पाईप लाईन की भी तत्काल जांच करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने पुरानी पाईप लाईनों से बहने वाले पानी के संदूषित होना पाये जाने पर उसे तत्काल बदलकर सुधारने के निर्देश भी दिए हैं। नगर निगम कोरबा द्वारा 2ाहर में खराब पाईप लाईनों की मरम्मत और सुधार कार्य के लिए कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल 10 लाख रूपये भी मंजूर कर दिए हैं। कलेक्टर ने शहर के गली-मोहल्लों की नालियों और छोटे नालों की भी सफाई का काम जल्द से जल्द कराने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने शहर के आसपास संचालित बोतल बंद पानी निर्माता कंपनियों की भी जांच करने के निर्देश खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दिए हैं।

पानी उबाल कर पीएं, आसपास साफ-सफाई रखें
कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक ने पीलिया से बचने के लिए लोगों को पानी को 20 मिनट तक उबालकर ठंडा करके पीने और आसपास साफ-सफाई रखने की सलाह दी है। कलेक्टर ने लोगों से कहा है कि हाथों को हमेशा साबुन से धोकर ही भोजन करें। घरों के आसपास गंदगी न पनपने दें, बासी भोजन न करें, स?े-गले सब्जी, फल, मांस, मछली आदि का सेवन न करे। उन्होंने लोगों से , नदी, नाली, ढोढिय़ों का पानी नहीं पीने पानी को उबालकर या क्लोरीन गोली से उपचारित करके पीने की भी सलाह दी है। कलेक्टर ने पीलिया के लक्षण दिखने पर झाड़- फूंक व बैगा गुनिया के चक्कर में न पड़ते हुए तत्काल डाक्टर को दिखाने की भी अपील लोगों से की है।

कलेक्टर ने लोगों से कहा है कि पीलिया के लक्षण दिखने पर मरीज को तत्काल जिला अस्पताल या निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार लेवें, स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचने में असुविधा हो तो टोल फ्री नं. 108 डायल कर नि:शुल्क संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा का उपयोग करें, चिकित्सकीय सलाह व अस्पताल के संबंध में जानकारी के लिए 104 स्वास्थ्य परामर्श सेवा टोल फ्री नं. पर सलाह प्राप्त करें। पीलिया के प्रकोप की स्थिति में अपने क्षेत्र के मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा चिकित्सा अधिकारी से तत्काल संपर्क करें अथवा विभागीय दूरभाष क्रमांक 07759-226766 पर सूचना देवें।