
सिविल लाइन बांकीमोंगरा थाना, जिला कोरबा ( Photo - facebook )
Cyber Fraud: व्हाट्स एप पर वीडियो कॉल कर खुद को एयरपोर्ट में पदस्थ सीबीआई अधिकारी बताकर एक महिला से 10 लाख 14 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट बांकीमोंगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन बांकीमोंगरा कालोनी निवासी सुमिता शर्मा के पास 16 मई को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया।
महिला ने कॉल उठाया। ठग ने पहले तो उसने खुद को महिला का दोस्त बताया और गिफ्ट भेजने की बात कही। इसके बाद उसी दिन दूसरे नंबर से वीडियो कॉल किया और ठग ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। वीडियो कॉल में ठग वर्दी पहना हुआ था। उसने कहा कि एक पार्सल आया है। उसे खोलकर दिखाया, जिसमें जेवर और बहुत सारे रुपए थे।
ठग ने कहा कि इस पार्सल में नाम और पता लिखा हुआ है, जिसमें सोने के आभूषण, विदेशी करंसी आदि भेजा जा रहा था। यह एयरपोर्ट में जांच के दौरान पकड़ा गया है। उसने झांसे में लेते हुए कहा कि पार्सल भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज किया गया है।
ठग ने कहा कि मामले में बचने के लिए रुपए की मांग की। इससे महिला डर गई और ठग गिरोह के झांसे में आ गई। इसके बाद ठग ने पहले तो एक खाता नंबर देकर 10 हजार रुपए मांगे। जब खाते में 10 हजार रुपए आए, इसके बाद अलग-अलग किस्तों में अलग-अलग खातें में रुपए भेजने के लिए कहा गया। महिला मामले से बचने के चक्कर में एक सप्ताह के भीतर 10 लाख 14 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। इसके बाद भी ठग नहीं रुका और किस्त बढ़ाते हुए रुपए मांगने लगा। तब महिला को ठगी का अहसास हुआ। उसने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस मामले में ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
05 Jun 2025 01:44 pm
Published on:
05 Jun 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
