2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fraud News: महिला ने नौकरी का झांसा देकर ठगे 10 लाख 55 हजार रुपए, थाने केस दर्ज…

Fraud News: इस तरह 10 लाख 55 हजार रुपए संजू को प्रदान की गई पर नौकरी नहीं मिली। ठगी का पता चलने पर परिवार ने केस दर्ज करा दिया है।

2 min read
Google source verification
नौकरी का झांसा देकर ठगी (Photo source- Patrika)

Fraud News: गोढ़ी में रहने वाली एक महिला ने नौकरी का झांसा देकर विकासखंड पाली के भंडारखोल में रहने वाली एक अन्य महिला जानकुंवर और उसके परिचितों से 10 लाख 55 हजार रुपए ठग लिया। कई माह गुजर गए लेकिन परिवार के किसी सदस्य को नौकरी नहीं मिली, न ही महिला ने राशि लौटाई। तब यह मामला कोरबा के सिविल लाइन थाना पहुंचा। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Fraud News: रायपुर मंत्रालय में अधिकारियों के बीच अच्छी पकड़

पुलिस ने बताया कि विकासखंड पाली के भंडारखोल में रहने वाली महिला जानकुंवर कोरबा के रिस्दी में किराए के मकान में रहती है। वर्ष 2021 में जानकुंवर की ड्यूटी सिपेट स्याहीमुड़ी में लगी थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात सुनीता यादव से हुई थी जो वहां भृत्य का काम करती थी। सुनीता से जानकुंवर की पहचान हुई थी। इसके ठीक एक साल बाद कोविड की दूसरी लहर में जानकुंवर की फिर से सिपेट में ड्यूटी लगी।

यह भी पढ़ें: Drug paddler arrested: किराए के मकान में छिपा रखा था 850 नग अवैध नशीला इंजेक्शन, तस्कर गिरफ्तार

सुनीता और जानकुंवर की फिर से मुलाकात हुई। उनके बीच बातचीत आगे बढ़ी तो सुनीता ने अपनी सहेली संजू कुर्रे के बारे में बताया जो गोढ़ी में रहती है। सुनीता ने बताया कि संजू की रायपुर मंत्रालय में अधिकारियों के बीच अच्छी पकड़ है। सुनीता ने जानकुंवर से कहा कि वह उसकी नौकरी लगवा सकती है। जानकुंवर सुनीता की बातों में आ गई और उसने हामी भर दी।

परिवार ने केस दर्ज करा दिया

Fraud News: जानकुंवर ने अपने लिए नौकरी की बात तो की ही, पति के लिए पटवारी, भाई के लिए सबइंस्पेक्टर और अन्य रिश्तेदारों के लिए भी बातचीत किया। संजू के झांसे में आकर जानकुंवर अपने पति के साथ गोढ़ी स्थित संजू के मकान पहुंची और उसे 50 हजार रुपए एडवांस दिया। इसके कुछ दिन बाद और पैसे लेने-देने का सिलसिला शुरू हुआ।

अलग-अलग तिथियों पर जानकुंवर और उसके परिवार के सदस्यों ने 6 लाख 76 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। यही नहीं जानकुंवर के परिचितों ने भी पैसे ट्रांसफर किए। इस तरह 10 लाख 55 हजार रुपए संजू को प्रदान की गई पर नौकरी नहीं मिली। ठगी का पता चलने पर परिवार ने केस दर्ज करा दिया है। पुलिस जांच कर रही है।