9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बालको की चिमनी में नष्ट किया गया 13 किलो गांजा, 1032 कैप्सूल और 692 टेबलेट

CG News: कोरबा जिले में अलग-अलग थानों में जब्त किए गए गांजा, नशीले पदार्थ, टेबलेट और कैप्शूल को बालको की चिमनी में नष्ट कर दिया।

2 min read
Google source verification
CG News: बालको की चिमनी में नष्ट किया गया 13 किलो गांजा, 1032 कैप्सूल और 692 टेबलेट

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अलग-अलग थानों में जब्त किए गए गांजा, नशीले पदार्थ, टेबलेट और कैप्शूल को बालको की चिमनी में नष्ट कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस की ओर से दी गई है। बताया गया है कि थानों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट करने के संबंध में एक दिशा निर्देश प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त हुआ था।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर की गई कार्यवाही

इसके तहत नारकोटिक एक्ट के मामले में जब्त किए गए गांजा और अन्य नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए कहा गया था। इसके आधार पर पुलिस प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और सदस्य एएसपी नीतिश ठाकुर के अलावा आबकारी अधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारी की उपस्थिति में बालको की भट्ठी में इसे जलाकर नष्ट किया गया।

भट्ठी में जिन पदार्थों को जलाया गया है उसमें 13.42 किलोग्राम गांजा, 1032 कैप्शूल और 692 टेबलेट शामिल हैं। पुलिस की ओर से बताया गया है कि जिन नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया है उनकी जब्ती कोरबा के अलावा दर्री, कोतवाली और बांकीमोंगरा थाना में की गई थी। अलग-अलग थानों में नशीले पदार्थ के मामले में 8 मुकदमे दर्ज किए गए थे।

पुलिस की ओर से बताया गया है कि नशीले पदार्थों को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति की उपस्थिति में बालको पावर प्लांट की भट्ठी में डालकर जला दिया गया। गौरतलब है कि पुलिस की ओर से इस प्रकार की कार्रवाई समय-समय पर की जाती रही है ताकि थानों में नशीले पदार्थों का ढेर नहीं लग सके और इसे समय पर नष्ट किया जा सके। इसके पहले भी पुलिस की ओर से बालको के पावर प्लांट में कई प्रकार के नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया था।