4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : अवैध संबंध के संदेह पर पति ने पत्नी के प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला

फोनकर मिलने बुलाया, फिर जमकर पीटा

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 13, 2018

फोनकर मिलने बुलाया, फिर जमकर पीटा

फोनकर मिलने बुलाया, फिर जमकर पीटा

कोरबा. अवैध संबंध को लेकर पति ने पत्नी के प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला। दोनों को आपस में मिलते हुए आरोपी पति ने देख लिया था। मृतक को फोनकर एक सूने जगह पर बुलाया और उसके साथ जमकर मारपीट की। पिटाई से युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई। घर आने के बाद उसने दम तोड़ दिया।


गौरतलब है कि बाल्को क्षेत्र के गांव जामबहार में निवासरत कुमार सिंह कंवर 35 नौ जून की रात को अन्य दिनों की भांति खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। उसकी पत्नी रजनी बाई दो बच्चों के साथ एक अन्य कमरे में थी। रात को करीब 11 बजे मोबाइल पर काल आया और कुछ देर बात करने के बाद कुमार सिंह घर से बाहर चला गया था। वह कब घर वापस लौटा इसकी जानकारी पत्नी रजनी को नहीं थी।

Read more : पहले युवक को बाइक से ठोका फिर किया किडनैप, मोबाईल और लैपटॉप भी लूटा

तड़के करीब चार बजे कुमार सिंह ने पत्नी को उठा कर पानी मांगा। पानी देने के बाद वह फिर अपने कमरे में चली गई। सुबह करीब छह बजे उठी तो पति की लाश कमरे में देखी। संदिग्ध अवस्था में हुई इस मौत के मामले की जांच कर रही पुलिस ने मृतक के मोबाइल का नंबर खंगाला।

रात को संपर्क करने वाले नंबर की जांच पड़ताल की गई। तो वह गांव में रहने वाले एक ग्रामीण महिपाल सिंह का निकला। पुलिस को यह जानकारी लगी कि महिपाल सिंह की पत्नी के साथ मृतक का मिलना जुलना था। पुलिस ने महिपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

इस दौरान उसने कुमार सिंह की बेदम पिटाई करने की बात स्वीकारी। बताया जा रहा है कि पत्नी के साथ अवैध संबंध की जानकारी होने पर वह बेहद नाराज था और उसे सबक सिखाने रात को घर बुलवा लिया था।

लात- घुसे के साथ डंडे से उसे घर पर ही अधमरा होते तक पीटा। बेदम पिटाई के बाद उसे छोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध धारा 302 के तहत पंजीबद्ध कर लिया है। महिपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।