
चंद घंटे में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
कोरबा. लैपटॉप सुधरवाने पहुंचे युवक को बाइक सवार युवकोंं ने पहले तो ठोकर मार दी। उसके बाद दो अन्य साथियों के साथ युवक की पिटाई करने के बाद उसे जबरन अपने साथ बैठाकर नदी के पास फोकटपारा ले गए।
जहां फिर उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल और लैपटॉप को लूट लिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटे में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें से एक नाबालिग है।
बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत बनवारी साईड में शैलेन्द्र कुमार शर्मा निवास करता है। जो सोमवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे टीपी नगर स्थित डेल कंपनी के शोरूम में लैपटॉप सुधरवाने पहुंचा हुआ था। शैलेन्द्र के साथ उसका चचेरा भाई पंकज कुमार शर्मा 12 वर्ष भी बाइक पर सवार होकर उसके साथ कोरबा आया हुआ था। टीपी नगर के पास अपनी बाइक साइड में खड़ी कर शैलेन्द्र रोड क्रॉस कर रहा था। तभी टीपी नगर की तरफ से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 एक्यू 8235 के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
बाईक पर दो युवक सवार थे। जिन्होंने हादसे के बाद शैलेन्द्र से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक्टिवा क्रमांक सीजी 12 एस 5999 में दो अन्य साथी मौके पर पहुंचे चारों ने जबरदस्ती उसे अपनी मोटर साकयल पर बिठा लिया और नदी किनारे ले गए।
पहले तो उन्होंने शैलेन्द्र की जमकर पिटाई की फिर उसके पास से लैपटॅाप व मोबाईल को छिन लिया। इसके अलावा उसके पर्स को भी लूट लिया। इसकी जानकारी उसने कोतवाली में दी। कोतवाली पुलिस की टीम ने उस जगह पर पहुंची तो एक युवक को भागते हुए पकड़ लिया।
युवक ने अन्य तीनों आरोपियों के नाम व पता बताया। पकड़े गए आरेापियों में से लल्ला राणे, सरफुदद्ीन, पंकज व एक अन्य नाबालिग शामिल हैं।
Published on:
13 Jun 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
