9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident: जश्न रिसॉर्ट के पास सड़क हादसे में बहन की मौत, भाई घायल

CG Accident: कोरबा जिले में राताखार जश्न रिसॉर्ट के पास सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। भाई को गंभीर चोटें आई है। उसे कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दे कि हफ्ते भर में शहर के भीतर ये दूसरी घटना बताई जारी है।

2 min read
Google source verification
jsm

CG Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राताखार जश्न रिसॉर्ट के पास सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ दोपहिया वाहन पर घूमने निकली थी। भाई को गंभीर चोटें आई है। उसे कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना से परिवार में मातम पसरा है।

CG Accident: रामसागरपारा में रहने वाली नीलम गोधवानी अपने भाई गिरीश गोधवानी के साथ दोपहिया वाहन से घूमने निकली थी। रात को भाई-बहन घर लौट रहे थे। रात लगभग 10.30 बजे जश्न रिसॉर्ट के पास मेन रोड पर विपरित दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोपहिया वाहन को ठोकर मार दिया। नीलम और गिरीश सड़क पर गिर गए। दोनों को गंभीर चोटें आई। उन्हें आनन-फानन में कोरबा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया।

CG Accident: परीक्षण कर डॉक्टर ने नीलम को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके भाई गिरीश के सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई है। उसका इलाज जारी है। बताया जाता है कि नीलम के सिर के पीछे गंभीर चोटें आई थी जिससे उसकी सांसें उखड़ गई। नीलम के भाई दीपेश गोधवानी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कोतवाली थाना में केस दर्ज किया है। बाइक को ठोकर मारने वाली वाहन की पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें: CG Accident: स्कूल की छत और दीवार आंगनबाड़ी की ओर गिरी, बाल-बाल बचे बच्चे

ग्लास के कारोबार से जुड़ा हुआ है परिवार

नीलम का परिवार कोरबा में ग्लास के कारोबार से जुड़ा है। डीडीएम रोड पर परिवार की शिव ग्लास के नाम से दुकान है। नीलम रमेश गोधवानी की पुत्री थी जबकि दीपेश और गिरीध गोधवानी की बहन थी। युवती की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

हफ्ते भर में शहर के भीतर दूसरी घटना

हफ्ते भर के भीतर शहर में यह दूसरी सड़क दुर्घटना है। इसके पहले निहारिका क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी। घटना निहारिका क्षेत्र में आंचल साड़ी के सामने हुई थी। रामपुर में रहने वाले दो युवक मनोज गिरी और शिव कुमार मिरी को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया था। दोनों को गंभीर चोटें आई थी। उनकी मौत हो गई थी। घटना के समय कार चालक शराब के नशे में था।