
हत्या का आरोपी पकड़ाया, घटना को अंजाम देने के बाद रात दो बजे लाश को ऐसे लगाया था ठिकाना
कोरबा. हत्या के आरोप में खडग़वां थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे कलवा में रहने वाले सूर्य प्रताप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पेशे से सूर्य प्रताप हेल्पर है, वह इंडियन ऑयल के गोपालपुर डिपो से पेट्रोल पंपों को इंधन की आपूर्ति करने वाली गाड़ी पर कार्यरत था। आरोपी की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से की गई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि 8 नवंबर की रात लगभग 11 बजे नरेश के साथ उसने खाना खाया था। खाना खाने के बाद नरेश से उसकी कहा-सुनी हुई थी। नरेश ने पानी को गिरा दिया था। घटना के समय नरेश टैंकर गाड़ी में बैठा हुआ था। पानी गिराने के बाद सूर्य प्रताप आक्रोशित हो गया। उसने व्हील पाना निकालकर नरेश की कनपट्टी पर मार दिया।नरेश को गंभीर चोटें लगी, उसने दम तोड़ दिया।
नरेश की मौत हो जाने पर आरोपी सूर्य प्रताप डर गया वह टैंकर को चलाते हुए गोपालपुर-छुरी के रास्ते चोटिया की ओर गया। एक पेट्रोल पंप पर इंधन लेने के बाद गाड़ी को कटघोरा की तरफ मोड़़ दिया। रास्ते में सूर्य प्रताप ने बलौदखार के पास गाड़ी को रोक दिया। नरेश की लाश को उतारकर तालाब में फेंक दिया। लाश पानी से ऊपर उठ जा रही थी। इससे बचने के लिए सूर्य प्रताप ने नरेश की लाश पर फायर स्टूगेसर रखकर पानी में दबा दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
अगले दिन 9 नवंबर को नरेश की लाश तालाब में मिली। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। इसमें हत्या का खुलासा हुआ था। तब से आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस के पास भी पर्याप्त सबूत और गवाह नहीं थे, इस कारण सूर्य प्रताप की गिरफ्तारी नहीं हो रही थी। सबूत पाए जाने पर पुलिस ने सूर्य प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर नरेश की हत्या और सबूत को नष्ट करने का आरोप है।
Read More: दिसंबर में इस तारीख को साल का अंतिम सूर्यग्रहण, आग की अंगीठी की तरह आएगा नजर, जानें किस राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव
मृतक के कपड़ों की आरोपी ने की थी शिनाख्त
मामले की जांच कर रही पुलिस ने शव की पहचान के लिए गोपालपुर डिपो में ड्राइवरी व हेल्परी करने वाले लोगों से मृतक के कपड़े की पहचान कराई थी। उस दौरान पुलिस के सामने सूर्य प्रताप भी उपस्थित हुआ था। उसने मृतक के कपड़ों की पहचान नरेश से की थी, लेकिन उसकी हत्या कैसे हुइ इस पर उसने कोई जानकारी होने से इनकार किया था।
छुरी और बांगो के सीसीटीवी में कैद हुआ टैंकर
पुलिस ने बताया कि जिस समय सूर्य प्रताप टैंकर में लाश को रखकर ठिकाने लगाने जा रहा था, उस समय टैंकर का फुटेज छुरी मेनरोड पर स्थित एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। टैंकर की तस्वीर बांगो थाने के सामने मेनरोड के सामने लगाए गए एक अन्य कैमरे में भी कैद हुई थी।
जांच के दौरान पुलिस को यहां से महत्वपूर्ण सुराग मिले थे। रात होने के कारण टैंकर का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। आगे की जांच के लिए पुलिस ने साइबर सेल से मदद मांगी थी। सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी सूर्य प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। घटना के दो गवाह भी पुलिस को मिले हैं, जिन्होंने आरोपी को चोटिया में देखा था। पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी ने 8 नवंबर की रात लगभग दो बजे बलौदखार के तालाब में लाश को ठिकाने लगाया था। जबकि उसकी हत्या रात करीब 12 बजे गोपालपुर में हुई थी। जिस गाड़ी में शव को ले जाया गया था वह गाड़ी मृतक नरेश की थी, जो घटना के अगले दिन गोपालपुर के पास मिली थी।
Published on:
22 Nov 2019 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
