25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस गांव के खेत को देखते ही सबके मन में खड़े हो जाते हैं ये सवाल…? पढ़कर होगा यकीन

Chhattisgarh news: जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर चिर्रा गांव है। जिला मुख्यालय से इस गांव तक की यात्रा में अनगिनत मोड़ और पड़ाव है, पहाड़ है, घने जंगल है, किसानों के खेत हैं और ग्रामीणों के घर भी।

3 min read
Google source verification
These questions arise in everyone's mind on seeing the farm of this village...? will believe after reading

इस गांव के खेत को देखते ही सबके मन में खड़े हो जाते हैं ये सवाल...? पढ़कर होगा यकीन

Korba news: कोरबा। जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर चिर्रा गांव है। जिला मुख्यालय से इस गांव तक की यात्रा में अनगिनत मोड़ और पड़ाव है, पहाड़ है, घने जंगल है, किसानों के खेत हैं और ग्रामीणों के घर भी। इस राह से गुजरते हुए गांव तक पहुंचना हर किसी को भाता है, कुछ तो प्रकृति के नजारों के बीच स्वमेव ही अपने ख्यालों में भी खो जाते हैं।

इस बीच जैसे ही वे सफर तय कर चिर्रा पहुंचते हैं, उन्हें गांव में प्रवेश से पहले एक अद्भुत और मन को मोह लेने वाला नजारा दिखता है। पूरे रास्ते प्रकृति को देखकर अपने ही ख्यालों में गुम लोगों के मन में इस नजारे को देखते ही सवाल उत्पन्न हो जाता है। वे कौतुहलवश जानना चाहते हैं, कौन सा गांव है यह ? किसका खेत है ? क्या पास में कोई बड़ी नदी भी है ? और क्या-क्या फसल इन्होंने अपने खेत में उगाए हैं? गांव में प्रवेश के पहले ही अनेक सवालों में उलझ जाना (korba news) शायद हर किसी के लिए लाजिमी भी है, क्योंकि इस गांव के कुछ परिश्रमी किसानों ने काम ही ऐसा कर दिखाया है कि कोई इनका नाम लिए और इनकी सराहना किए बिना आगे जाना नहीं चाहेगा।

यह भी पढ़े: Millets Food: परदेसियों को भा रहा मिलेट्स का स्वाद, होटल के मेन्यू में शामिल किया डिश

दरअसल कोरबा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला यह गांव चिर्रा है, जहां पहले पानी की भारी समस्या थीं। किसान फसल बो लेते थे, लेकिन सब कुछ बारिश पर ही निर्भर होता था। बारिश अच्छी हुई तो फसल होती थीं, वर्ना सूखे की वजह से धान का एक दाना भी नहीं मिल पाता था। कहने को तो इस गांव में और गांव के आसपास कोई बड़ी नदी भी नहीं है, लेकिन कुछ किसानों ने जल संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नरवा, गरवा, घुरवा, बारी जैसी (korba news) योजनाओं से प्रेरित होकर बरसाती नाले को बांधने का काम किया। उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि अब किसानों के खेतों में साल भर पानी पहुंचता है।

उन्हें बारिश पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ता। गर्मी के दिनों में जहां कोरबा ब्लॉक के पहाड़ी क्षेत्र वाले अन्य खेत सूखे हुए नजर आते हैं, वहीं चिर्रा के गांव में आने से पहले खेतों में हरियाली सभी को आकर्षित करती है।

यह भी पढ़े: Good News : हवाई यात्री 10 प्रतिशत बढ़े, अब जल्द ही रायपुर से नई फ्लाइट की हो सकती है शुरुआत

गर्मी के दिनों में भी हरा भरा रहता है- खेत

यहां फसल लेने वाले किसान कल्याण सिंह करम सिंह घासीराम, विलास पटेल सहित अन्य लोगों का नाम भी अनेक लोग पूछते हैं। यहां फसल लेने वाले किसान कल्याण सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनों में उनका और अन्य कई किसानों का खेत हरा भरा रहता है। बारिश के दिनों में वे फसल तो लेते ही है, गर्मी में भी धान का फसल आसानी से ले पाते हैं।

यह भी पढ़े: डोसे की चटनी को लेकर मचा बवाल, तीन महिलाओं ने नाबालिग को पीटा, वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि पास ही किरकिला झरिया बांध और बरनमुड़ा नाला को बांधने के पश्चात किसानों के लिए सिंचाई का पानी उपलब्ध हो पाता है। किसान का कहना है कि पहले पानी व्यर्थ बह जाता था, हमने नाला को बांधकर खेतों के लिए पानी की व्यवस्था की है, इससे हम सिर्फ धान की दुगनी फसल ले पाते हैं, जिससे हमें आर्थिक फायदा मिलता है।

कल्याण सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाले अनेक लोग दूर-दूर तक हरियाली देखकर कुछ पल के लिए ठहर जाते हैं। उन्हें गर्मी के दिनों में लहलहाती फसल भी खूब भाती है और इस नजारे को वे सेल्फी के रूप में भी कैद कर ले जाते हैं।

यह भी पढ़े: बड़ी खुशखबरी: शहर के सड़कों पर जल्द ही दौड़ेंगी 10 इलेक्ट्रिक बसें, प्रदूषण से मिलेगी राहत