
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत कोरबा में जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो गई है। पहले ही दिन 21 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए। कोरबा जिला कुल 12 निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित है। जिला पंचायत में कुल 12 सदस्यों का निर्वाचन होना है।
सीईओ जिला पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन क्रमांक 1 से 6 के लिए अनुपम तिवारी और क्रमांक 7 से 12 के लिए जुली तिर्की को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम और पंचायत निर्वाचन नियमों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 03 फरवरी तक जारी रहेगी। पंचायत चुनाव में संलग्न सभी अधिकारी कर्मचारियों को निष्पक्षता और पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनुपम तिवारी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की तिथि: 27 जनवरी से 3 फरवरी तक, प्रतिदिन प्रात: 10:30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्र की जांच, संवीक्षा की तिथि: 4 फरवरी, नाम वापसी की अंतिम तिथि: 6 फरवरी और प्रतीक आबंटन की तिथि: 6 फरवरी निर्धारित है।
Updated on:
28 Jan 2025 11:31 am
Published on:
28 Jan 2025 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
