20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: तेज धूप और उमस से बेहाल लोग, बढ़ती गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें…

CG Weather Update: कोरबा जिले में तेज धूप की वजह से दिन के साथ अब रात में भी गर्मी का अहसास होने लगा है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज की गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
अनजान लिंक को न करें ओपन, न दें ओटीपी!(photo-patrika)

अनजान लिंक को न करें ओपन, न दें ओटीपी!(photo-patrika)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज धूप की वजह से दिन के साथ अब रात में भी गर्मी का अहसास होने लगा है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज की गई हैं। हालांकि मंगलवार को कुछ इलाके में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

जिले का मौसम बार-बार बदल रहा है। मानसून के गति धीमी हो गई है। सोमवार को सुबह नौ बजे से ही तेजधूप लोगों को चूभने लगी है। सावन में अच्छी बारिश से लोगाें को राहत मिली थी। अब भादो मास में मानसून धीमी होने से तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गई है।

CG Weather Update: उमस गर्मी ने छुड़ाया पसीना

इसके साथ ही कई इलाके में बंदाबांदी हुई है। तेज धूप और बारिश से वातावरण में नमी बनी हुई है। इससे उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव का अनुमान लगाया है। लोग धूप से बचने के लिए गमछा सहित अन्य कपडे़ का सहारा लेना शुरू कर दिया है। उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोगाें ने पंखा, कूलर और एसी चालू कर लिया है।

मौसम में बदलाव के बीच जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। बिजली बार-बार बंद होने लगी है। सोमवार को तुलसी नगर, पाड़ीमार और दर्री जोन क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में बिजली बंद रही। सर्वमंगला नगर दुरपा, आजाद नगर, शांति मोहल्ला में भी समस्या हुई।