scriptProtest on cot: चौक पर भरा बारिश का पानी, निगम के पूर्व सभापति ने खाट पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन | Protest on cot: Chowk filled with rain water, Corporation former Chairman protest to sat on cot | Patrika News
कोरबा

Protest on cot: चौक पर भरा बारिश का पानी, निगम के पूर्व सभापति ने खाट पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

Protest on cot: पूर्व सभापति द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद पहुंचा निगम का जेसीबी, कोसाबाड़ी चौक से पानी निकासी के लिए शुरू हुई कार्रवाई

कोरबाAug 03, 2024 / 11:03 am

rampravesh vishwakarma

Protest on cot
कोरबा. Protest on cot: नगर निगम के प्रशासनिक कार्यालय साकेत भवन से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित कोसाबाड़ी चौक पर जमा बारिश के पानी से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। पूर्व सभापति के नेतृत्व में खाट पर बैठकर विरोध प्रदर्शन (Protest on cot) किया। सुबह 11.30 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन शाम तक जारी रहा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए नगर निगम जेसीबी लेकर पहुंचा और बारिश के पानी की निकासी के लिए कार्रवाई शुरू की गई। इससे आसपास के दुकानदारों के साथ-साथ राहगीरों को काफी राहत मिली है।

नगर निगम की ओर से पूर्व में कोसाबाड़ी चौक के पास नाली का निर्माण किया गया था। यहां से बारिश का पानी वन विभाग के कोसाबाड़ी की तरफ चला जाता था। धीरे-धीरे यह नाली बंद हो गई और अब बारिश के पानी की निकासी के लिए रास्ता नहीं मिल रहा है। इस बीच शहर में हो रही रूक-रूक कर बारिश से कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है।
इसमें कोसाबाड़ी भी शामिल है। ढलान होने के कारण आसपास के क्षेत्रों से पानी आकर एकत्र हो जाता है। गुरुवार को भी चौक पर पानी भर गया, इससे चौक पर स्थित एक काम्प्लेक्स की दुकानों के सामने लगभग एक से डेढ़ फीट तक पानी एकत्र हो गया। स्थिति इतनी खराब हो गई कि इससे दुकानदारों को अपना कारोबार करने में भी परेशानी होने लगी।
Protest on cot
सामने की सडक़ से गुजर रही तेज रफ्तार गाडिय़ों के चलने से पानी के छींटे दुकानों तक पहुंच रही थी, इससे दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा।

यह भी पढ़ें
CG sky lightning: बारिश से बचने एक ही छाते के नीचे बैठे मां-बेटे की मौत, आसमान से आ गिरी आफत

पूर्व सभापति के साथ दुकानदारों ने किया विरोध

दुकानदारों ने नगर निगम के पूर्व सभापति रामनारायण सोनी के नेतृत्व में चौक के करीब खाट निकालकर पानी में बैठ गए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। साथ देने के लिए क्षेत्र के पार्षद के पति भी पहुंचे। पूर्व सभापति रामनारायण ने बताया कि हर साल बारिश में यहां जल जमाव की स्थिति निर्मित होती है।
Protest on cot
नगर निगम के अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई, लिखित में भी शिकायत कर कार्यवाही के लिए कहा गया। लेकिन उन्होंने कार्यवाही नहीं की। महापौर ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
यह भी पढ़ें
Big fraud: 2008 में मर चुके व्यक्ति के नाम पर 2014 में निकला 2.18 लाख का केसीसी लोन, 10 साल बाद पकड़ में आया आरोपी

निगम जेसीबी लेकर पहुंचा, निकासी के बनाए गए रास्ते

धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही नगर निगम का अमला सक्रिय हुआ। निगम के कर्मचारी जेसीबी लेकर स्थल पर पहुंचे। उन्होंने धरना पर बैठे लोगों से बातचीत की और पानी निकासी को लेकर कार्यवाही शुरू की।
जमा हुए पानी को निकालने के लिए रास्ते बनाए गए। निगम की ओर से देर शाम तक यह कार्यवाही जारी रही। धीरे-धीरे चौक पर एकत्र पानी निकलने लगा। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि लोगों ने पानी की निकासी को लेकर स्थाई व्यवस्था करने की मांग की है ताकि यहां पानी जमा नहीं हो सके।

Hindi News/ Korba / Protest on cot: चौक पर भरा बारिश का पानी, निगम के पूर्व सभापति ने खाट पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो