9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: हादसा! कार्गो वाहन के टक्कर से खड़ी बस होटल में घुसी, लोगों में मची अफरा-तफरी

Korba News: कोरबा जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन यहां कई हादसे हो रहे हैं। वहीं आज चिरमिरी-कटघोरा मार्ग के भद्रा (झिनपुरी) चौक में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई।

2 min read
Google source verification
Road Accident

Road Accident: कोरबा के चोटिया-चिरमिरी मार्ग पर ग्राम भदरा झिनपुरी के पास खड़ी यात्री बस को पीछे से पार्सल वाहन ने टक्कर मार दिया। बस अनियंत्रित होकर सामने एक होटल में घुस गई। होटल के उपर लगा एस्बेस्टर शीट टूटकर जमीन पर गिरा। यहां बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय होटल में कुछ ग्रामीण भी बैठे हुए थे। हालांकि उन्हें किसी प्रकार की चोटें नहीं आई।

घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। चिरमिरी से यात्रियों को लेकर शिव सर्विस की बस चोटिया के रास्ते कटघोरा की ओर आ रही थी। ग्राम भदरा झिनपुरी चौक के पास एक स्टैंड में बस खड़ी थी। यात्री उतर-चढ़ रहे थे। इसी बीच पीछे से डाक पार्सल गाड़ी सीजी-04एनवी-7739 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से बस को टक्कर मार दिया। अचानक टक्कर होने से बस अनियंत्रित होकर छिनपुरी चौक के पास स्थित एक होटल में घुस गई। घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण इधर-उधर हो गए।

यह भी पढ़े: Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने टीचर के पांव को कुचला, चूर-चूर हो गई स्कूटी, एक अन्य घायल

ग्रामीणों ने डाक पार्सल गाड़ी के चालक अमन मिश्रा को पकड़ लिया। उसके साथ ग्रामीण सती से पेश आए। ग्रामीणों ने बस चालक को भी रोक लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। दोनों चालकों को पकड़कर पुलिस कोरबी चौकी ले गई। पुलिस ने दोनों गाड़ियों के चालकों पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना का कारण दोनों वाहन चालकों की लापरवाही बताई जा रही है। ग्राम झिनपुरी के पास बस चालक ने सड़क पर बस को किनारे खड़ा नहीं किया था बल्कि सड़क के आधे हिस्से पर चढ़ाकर बस को रोक दिया था।

डाक पार्सल ले जाने वाली गाड़ी का चालक भी तेज गति से आगे बढ़ रहा था। पार्सल गाड़ी का चालक खुद को संभाल नहीं सका और गाड़ी अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। घटना में होटल मालिक को भी सामानों का नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि कोरबी चौकी क्षेत्र जिला मुख्यालय से लगभग 125 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से कोरिया जिले की सीमा प्रारंभ होती है। क्षेत्र में कई बार हादसे होते हैं, इससे लोगों को परेशानी होती है। दुर्घटना का बड़ा कारण वाहनों की बेकाबू रफ्तार है।