15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: 56 उम्मीदवारों के 91 नामांकन सही, सात प्रत्याशी चुनाव मैदान से हुए बाहर

CG Election News: निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली है।

3 min read
Google source verification
CG Election 2023: 56 उम्मीदवारों के 91 नामांकन सही, सात प्रत्याशी चुनाव मैदान से हुए बाहर

CG Election 2023: 56 उम्मीदवारों के 91 नामांकन सही, सात प्रत्याशी चुनाव मैदान से हुए बाहर

CG Election News: निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली है। कोरबा, कटघोरा, पाली तानाखार और रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 56 उम्मीदवारों के 91 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। कांग्रेस, भाजपा सहित कई राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने आयोग के समक्ष अपनी उम्मीदवारी को लेकर एक से अधिक आवेदन जमा किया है, इससे नामांकन पत्रों की संख्या 56 से बढ़कर अधिक हो गई है। गलत पाए जाने पर आयोग ने सात पर्चा को रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: बागियों को टाइट कर गए सीएम, मान-मनौव्वल के बाद दबे मन से ही सही प्रचार में जुटे नेताजी

जांच में सही और गलत पाए गए नामांकन पत्रों की सूची आयोग ने अपनी वेबसाइट पर आम लोगों के साथ साझा किया है। जिन उम्मीदवारों का आवेदन पत्र जांच के बाद रद्द किया गया है उसमें विधानसभा की कोरबा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक अश्वनी कश्यप और शत्रुघन साहू शामिल हैं। शत्रुघन ने आम आदमी पार्टी और अश्वनी ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र खरीदा था। पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं बनाया। आयोग ने दोनों उम्मीदवारों के पर्चा को रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें: CG Election News 2023: चुनावी मैदान से तीन अभ्यर्थी बाहर, नामांकन हुआ निरस्त

इसी प्रकार रामपुर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी करने वाली सुनीता देवी राठिया और निर्मला कंवर का पर्चा रद्द किया है। दोनों ने क्रमश: जनता कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की ओर दावेदारी पेश की थी। उन्हें भी पार्टी की ओर से बी- फार्म नहीं मिला। आरक्षित सीट पाली तानाखार से ताल ठोकने की चाहत रखने वाली श्याम बाई धनुहार का नामांकन भी आयोग की मापदंड पर खरा नहीं उतरा है। कटघोरा से दावेदारी करने वाले प्रकाश दास महंत के दो नामांकन को भी आयोग ने छानबीन के बाद बाहर कर दिया हैै। रिटर्निंग आफिसर ने मंगलवार को विधानसभा की चारों सीट पर दायर किए गए नामांकन पत्रों की जांच की। छानबीन के दौरान आयोग को कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सहित अन्य राजनीति दल और निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया है।

यह भी पढ़ें: cg election 2023 गौठान के नाम पर महिलाओं को मिला धोखा- विजय बघेल

इन प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए

जिन प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया है उसमें कोरबा सीट से जयसिंह अग्रवाल- कांग्रेस, लखनलाल देवांगन-भाजपा, इंजीनियर विशाल केलकर-आम आदमी पार्टी, धनंजय सिंह चंद्रा-बहुजन समाज पार्टी के अलावा अन्य प्रत्याशी शामिल हैं। रामपुर विधानसभा सीट से ननकी राम कंवर- भाजपा, फूल सिंह राठिया इंडियन नेशनल कांग्रेस, कटघोरा सीट से पुरुषोत्तम कंवर- इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रेमचंद पटेल-भारतीय जनता पार्टी, चंद्रकांत डिक्सेना-आम आदमी पार्टी, इंजीनियर सत्यजीत कुर्रे-बसपा आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रायपुर से आ रही कार से 1 करोड़ रुपए का सोना-चांदी बरामद

मान मनौव्वल का दौर शुरू, नामांकन वापसी की कोशिश हुई तेज

आयोग की ओर से नामांकन पत्रों की जांच पूरी करने के बाद राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। बड़े राजनीतिक दल के प्रत्याशी उन छोटे व निर्दलीय उम्मीदवारों पर नजर जमाए हुए हैं, जिनके चुनावी मैदान में खड़े होने से नुकसान की आशंका है। उनपर नामांकन वापसी के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उनकी घेराबंदी की जा रही है। इधर, आयोग की ओर से बताया गया है कि दो नवंबर को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद विधानसभावार प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: CG Election News: चुनाव कराने से लेकर मतगणना के परिणाम आने तक मुस्तैदी के साथ करें प्रत्येक कार्य


98 आवेदन हुए थे जमा

आयोग की ओर से बताया गया है कि नामांकन की आखिरी तिथि 30 अक्टूबर थी। इस दिन निर्धारित समय तक विधानसभा की अलग- अलग सीटों पर कुल 98 पर्चे दाखिल किए गए थे। कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की ओर से हर सीट पर एक से अधिक नामांकन जमा किए गए हैं। इसके पीछे की रणनीति है कि किसी कारण से एक नामांकन गलत होने पर दूसरे नामांकन के जरिए चुनाव मैदान में बना रहा जा सके। हालांकि आयोग की ओर से जांच के बाद कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की ओर से जमा किए गए सभी नामांकन पत्रों का सही पाया गया है।