21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

lithium Mine: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सबसे ज्यादा लिथियम की मौजूदगी की पुष्टि,जमीन में ड्रिल कर लगाया जाएगा पता

lithium Mine: कंपनी की योजना नगर पालिका कटघोरा और इसके आसपास स्थित 256 हेक्टेयर भू-भाग पर लिथियम के भंडार की मौजूदगी का पता लगाकर यहां से खनन करने की है।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Love Sonkar

May 30, 2025

lithium Mine: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सबसे ज्यादा लिथियम की मौजूदगी की पुष्टि,जमीन में ड्रिल कर लगाया जाएगा पता

कोरबा जिले के कटघोरा में प्रस्तावित लिथियम खदान को खोलने की प्रक्रिया (Photo AI)

lithium Mine: कोरबा जिले के कटघोरा में प्रस्तावित लिथियम खदान को खोलने की प्रक्रिया जारी है। नीलामी के जरिए लिथियम ब्लॉक हासिल करने वाली कंपनी अब यहां व्यापक सर्वे की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने जिला प्रशासन को सूचना दी है।

यह भी पढ़ें: Mock Drill in CG: भिलाई स्टील प्लांट में वॉर मॉड ड्रिल, ऐसे बचाई लोगों की जान, देखिए वीडियो

कंपनी की योजना नगर पालिका कटघोरा और इसके आसपास स्थित 256 हेक्टेयर भू-भाग पर लिथियम के भंडार की मौजूदगी का पता लगाकर यहां से खनन करने की है। यह कार्य कितने दिन में पूरा होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन जिला कोरबा खनिज विभाग की ओर से बताया गया है कि चिन्हित भू-भाग पर सर्वे का काम एक माह में शुरू हो जाएगा।

इसे कंपनी जल्द से जल्द पूरा करना चाहेगी। मैकी साउथ कंपनी ने लिथियम ब्लॉक में व्यापक सर्वे के लिए एक अन्य कंपनी से अनुबंध किया है। यह कंपनी लिथियम की मौजूदगी के संबंध में चिन्हित किए गए भू-भाग पर ड्रील करेगी। इसके जरिए जमीन के भीतर से कच्चे पदार्थ को बाहर निकाला जाएगा और इसकी जांच प्रयोगशाला में की जाएगी।

देश की पहली लिथियम खदान प्रस्तवित

नगर पालिका परिषद कटघोरा अंतर्गत देश की पहली लिथियम खदान प्रस्तावित है। यहां लिथियम की मौजूदगी की पुष्टि जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने की है। इसके आधार पर बताया गया है कि कटघोरा पालिका परिषद से लगे गांव महेशपुर, घरीपखना, रामपुर, नवागांव, घुंचापुर आदि शामिल है। जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से किए गए सर्वे में घुंचापुर में सबसे ज्यादा लिथियम के मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

लिथियम ब्लॉक के लिए चिन्हित भू-भाग पर व्यापक सर्वे करने की सूचना मैकी साउथ ग्रुप ने दी है। कंपनी ड्रिलिंग के अलावा गड्ढे खोदकर यहां मौजूद लिथियम के संबंध में जानकारी जुटाएगी।

-प्रमोद नायक, जिला खनिज अधिकारी कोरबा