Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Elephant: हाथियों का बड़ रहा आतंक, धान की फसल को पहुंचा रहा नुकसान

CG Elephant: कोरबा में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को काफी नुक्सान झेलना पड़ रहा है। बढ़ते नुकसान को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं और हाथियों को जंगल के भीतर रोकथाम करने को लेकर वन विभाग से मदद मांग रहे हैं।

2 min read
Google source verification
CG Elephant News

CG Elephant: छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार-मंगलवार की दरयानी रात हाथियों के झुंड ने ग्राम परला, लमना और इसके आसपास के गांवों में किसानों के खेतों में लगी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया। धान के साथ-साथ मक्के की फसल को भी पैरों से दबाकर झुंड ने बर्बाद किया है।

यह भी पढ़ें: CG Elephant Terror: 2 हाथियों के बीच चल रही थी भयंकर लड़ाई, दोनों बिजली पोल से टकराए… एक के सिर पर गिरा तार, करंट से मौत

CG Elephant: ग्रामीण वन विभाग से मांग रहे मदद

वनमंडल कटघोरा अंतर्गत केंदई और पसान रेंज में हाथियों का झुंड लगातार विचरण कर रहा है। अभी किसानों के खेत में धान की फसल लहलहा रही है। यह देखकर झुंड उनकी खेतों में घुसकर फसलों को चट कर रहा है तो उससे ज्यादा पैरों से दबाकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। बढ़ते नुकसान को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं और हाथियों को जंगल के भीतर रोकथाम करने को लेकर वन विभाग से मदद मांग रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरयानी रात झुंड ग्राम परला में रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया। हाथियेां की चिंघाड़ को सुनकर लोगों की नींद खुली। उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दिया। काफी मशक्कत के बाद झुंड को रिहायशी इलाकों से दूर खदेड़ा गया।

कटघोरा वनमंडल में हाथियों की उपस्थिति के कारण ग्रामीणों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। हाथियों का दल आए दिन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। स्थिति तब और गंभीर हो जा रही है जब झुंड या इससे भटककर कोई हाथी रिहायशी इलाकों में पहुंच रहा है।

ग्रामीण कर रहे रतजगा, वन विभाग नहीं कर रहा पूरा सहयोग

ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ रहा है लेकिन वन विभाग उन्हें सहयोग नहीं दे रहा है। अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण इतने चिंतित हैं कि रात में नींद से सो नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों की अलग-अलग टोली रतजगा कर रही है ताकि हाथियों का झुंड उनके गांव के भीतर घुसकर किसी ग्रामीण के मकान को नुकसान नहीं पहुंचा सके। इसके लिए गांव वालों को सतर्क किया जा रहा है।