22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Korba Crime News: कोरबा में मजदूरी करने युवक को किया गया प्रताड़ित, करंट छूआने का वीडियो Viral..

Korba Crime News: कोरबा जिले में राजस्थान के भीलवाड़ा से कोरबा में काम की तलाश करने पहुंचे दो मजदूरों को प्रताड़ित करने और उन्हें करंट छूआने का मामले सामने आया है।

2 min read
Google source verification

Korba Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजस्थान के भीलवाड़ा से कोरबा में काम की तलाश करने पहुंचे दो मजदूरों को प्रताड़ित करने और उन्हें करंट छूआने का मामले सामने आया है। इससे संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केस दर्जकर पुलिस जांच कर रही है।

बताया जाता है कि राजस्थान के भीलवाड़ा से काम के लिए युवकों को कोरबा लाया गया था। सिविल लाइन थाना क्ष्रेत्र के खपराभट्ठा बुधवारी क्षेत्र में स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम पर लगाया गया था। मजदूरों पर काम के दौरान चोरी का आरोप लगाकर उनके कपड़े उतारवाया गया उन्हें करंट प्रवाहित तार छुआया गया। उन्हें बुरी तरह से पीटा गया। इसका दो वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:Korba Crime News: स्कूल ड्रेस में खून से लथपथ मिली 12वीं की छात्रा, देखकर पिता का फटा कलेजा, हालत नाजुक

Korba Crime News: यह है पूरा मामला..

इसमें लड़के जान की गुहार लगाते यह कहते रहे कि "मेरे पिताजी को बुला लो" इसी वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि, "मर जाएगा तो घर ले चले जाएंगे"। यह वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं। जानकारी के अनुसार राजस्थान के आसींद विधानसभा क्षेत्र के कानिया गांव के अभिषेक भांबी व विनोद भांबी को क्षेत्र के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा आइसक्रीम सबन्धी काम के लिए कोरबा लाया गया, यहां उनके साथ चित्तौड़गढ़ के रहने वाले ठेकेदार छोटू गुर्जर तथा मुकेश शर्मा ने बर्बरता की।

पीड़ित युवक अभिषेक भांबी के अनुसार गाड़ी की किस्त पटाने के लिए उसने मालिक से 20 हजार रूपए एडवांस मांगा था।रुपए देने से मना कर दिया तब युवक ने वापस गांव जाने की बात कही तो चोरी करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने मारपीट किया गया। वायरल वीडियो में महिला की आवाज भी आ रही है।

घटना के बाद कोरबा से भागकर अभिषेक व विनोद भांबी ने अपने गांव पहुंचे। उन्होंने गुलाबपुरा थाना में लिखित शिकायत की। वहां से कोरबा सिविल लाइन पुलिस से संपर्क किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डडसेना ने बताया कि एक्ट्रोसिटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित युवकों का मुलाहिजा (चिकित्सकीय परीक्षण) कराया गया है। मामले में जांच जारी है।