5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली में होम क्वारेंटाइन था पुत्र, दो बकरा कटवाकर पिता ने 20 से 25 लोगों को कराया भोज, पुलिस ने दर्ज किया केस

Coronavirus: कोरबा में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक के पिता को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। उस पर संक्रमण फैलाने का आरोप है।

less than 1 minute read
Google source verification
पाली में होम क्वारेंटाइन था पुत्र, दो बकरा कटवाकर पिता ने 20 से 25 लोगों को कराया भोज, पुलिस ने दर्ज किया केस

पाली में होम क्वारेंटाइन था पुत्र, दो बकरा कटवाकर पिता ने 20 से 25 लोगों को कराया भोज, पुलिस ने दर्ज किया केस

कोरबा. होम क्वारेंटाइन की शर्तों का जिले में खुला उल्लंघन हो रहा है। लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। उल्लंघन का ताजा मामला विकासखंड पाली के गांव पोड़ी का है।

बताया जाता है कि ग्राम पोड़ी के मड़वा महुआ में रहने वाला एक युवक हाल ही में रायपुर से घर लौटा है। उसकी तबीयत खराब है। युवक को घर में होम क्वारेंटाइन किया गया है। मकान के पीछे बाड़ी के पास स्थित कमरे में युवक को ठहराया गया है। इस बीच युवक के पिता कौशल पटेल ने शुक्रवार को अपने निवास पर दो बकरा कटवा दिया। एक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें 20 से 25 लोगों को घर में बैठाकर भोजन करा दिया। गांव में बकरा भात की खबर तेजी से फैली। गांव के सरपंच ने पाली थाने को सूचना दी। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है।

Read More: दूसरा कोरोना पॉजीटिव मिलने से कोरबा के साथ ही कटघोरा भी रिस्क जोन में, खंगाली जा रही युवक की ट्रैवल हिस्ट्री

वहीं दूसरी ओर कोरबा में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक के पिता को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। उस पर संक्रमण फैलाने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच में स्पष्ट हुआ है कि होम क्वारेंटाइन के नियमों का उल्लंघन किया गया। युवक और उसके परिवार को होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी। इसकी जानकारी युवक के पिता को भी थी। इसके बावजूद घर में नौकरों का आना-जाना लगा रहा। बयान और सीसीटीवी फुटेज में होम क्वारेंटाइन की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर केस दर्ज किया गया है।