
CG Election News: अच्छी शिक्षा व रोजगार उपलब्ध कराने वाले प्रत्याशी को करेंगे वोट
कोरबा। CG Election News: कोरबा में विधानसभा की चार सीटें हैं। इसमें कोरबा, कटघोरा, रामपुर व पाली-तानाखार शामिल हैं। नामांकन फॉर्म की स्वीकृति के साथ ही प्रत्याशियों ने मतदाताओं से जनसंपर्क शुरू कर दिया है। मतदाताओं को रिझाने के लिए घर-घर दस्तक देकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसके लिए कई लोक-लुभावने वादे भी किए जाए जा रहे हैं। नए मतदाता जागरूकता दिखा रहे हैं। हाल ही में 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाली मतदाता अपना जनप्रतिनिधि का चयन करने के लिए उत्साहित हैं।
मतदाताओं ने कहा कि मुफ्त की योजनाएं देने के बजाए राजनीतिक दल अच्छी शिक्षा और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर ध्यान दें तो इससे आर्थिक विसमता को पाटने में मदद मिलेगी। वर्तमान दौर डिजिटलाजेशन का है। शैक्षणिक संस्थानों में अत्याधुनिक उपकरण के साथ पढ़ाई, पर्याप्त शिक्षक और प्राध्यापक होनी चाहिए। इससे पढ़ाई के लिए महानगरों की ओर जाने की बजाए शहर में बेहतर शिक्षा मिल सके। लोक लुभावन दावे करने वाली नहीं, जमीनी स्तर पर काम करने वाले प्रत्याशी के छाप पर बटन दबाएंगे, ताकि उम्मीदें पूरी हो सकें। पहली बार मतदान करने वाले युवक अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित दिख रहे हैं। चिंता की वजह रोजगार है। उनका कहना है कि सरकारें योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान करे तो इससे जीवन की राह आसान होगी।
यह भी पढ़ें: cg election 2023 : नक्सली आतंकों से घिरे इस गांव में पहली बार होगी वोटिंग, कई बुजुर्ग करेंगे मतदान, देखें video
पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं में विधानसभा चुनाव को लेकर खासा उत्साह है। युवाआें ने कहा कि उनका मत लोक लुभावने वादा करने वाले प्रत्याशियों के बटन पर नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले प्रत्याशी को वोट करेंगे। बेहतर शिक्षा और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वाले प्रत्याशी का चयन करेंगे।
शिक्षित युवाओं को उच्च शिक्षा की डिग्री के साथ ही साथ रुचिकर क्षेत्र में नौकरी या फिर युवाओं को रोजगार के लिए बेहतर विकल्प हो। इससे युवाओं में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी और कार्य बेहतर ढंग से होगा- नारायण प्रसाद पटेल, मतदाता
सरकार ऐसी होनी चाहिए, जो शहर के साथ पहाड़ी और वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण व पिछड़े जनजाति वर्ग का विकास पर जोर दें। गांव-गांव तक सड़क, बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा सके- अमन पोर्ते, मतदाता
ग्रामीण व उप नगरीय क्षेत्रों में बेहतर सुविधा वाले महाविद्यायल नहीं हैं। छात्राएं नियमित बस से सफर कर कॉलेज पहुंचती हैं। इसके लिए छात्रावास की सुविधा होनी चाहिए और बस के सफर में रियायत मिलनी चाहिए- मानसी गुप्ता, मतदाता
शहर से लेकर उपनगरीय क्षेत्र के हर मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक है। जगह-जगह जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। यह कोरबा के आर्थिक विकास में समस्या बन रही है। इसे ठीक करने की जरूरतर है ताकि सफर आसान हो सके- ललित मोहन, मतदाता
मुफ्त की योजना देने की बजाए ऐसे प्रत्याशी को मतदान करेंगे, जो मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, पानी उपलब्ध करा सके। प्रत्येक लोगों की समस्या सुनें- यश कंवर, मतदाता
सरकार को चाहिए कि उच्च शिक्षा के साथ ही तकनीकी शिक्षा को बेहतर करने पर ध्यान दे। छात्रों में रुचि है, लेकिन आईटीआई, पॉलिटेक्निक व आईटी महाविद्यालयों में अत्याधुनिक मशीन व उपकरण नहीं हैं। इससे विद्यार्थी तकनीकी तौर पर पिछड़ रहे हैं। इसका असर उनके रोजगार पर भी पड़ रहा है- शुभम राठौर, मतदाता
स्वच्छ छवि और गरीब से लेकर हर वर्ग की समस्या सुनकर उसका निराकरण करें, ऐसे प्रत्याशी को मतदान करने की जरूरत है। इसी से समाज, राज्य और देश का विकास होगा- रुपेश चंद्रा, मतदाता
सरकारी स्कूल और महाविद्यालय में प्रर्याप्त शिक्षक और प्राध्यापक हो। साथ ही कंप्यूटरीकृत और अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होनी चाहिए, ताकि शिक्षा के विद्यार्थियों को बाहर महानगरों की ओर नहीं जाना पड़े- गोविंद पटेल, मतदाता
Published on:
03 Nov 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
