scriptबिना चले ही डीजल पी रही हैं पुलिस विभाग की गाड़ियां, घोटाला सामने आया तो मचा हड़कंप | 20 lakhs rupees Scam in police vehicle department in koria | Patrika News

बिना चले ही डीजल पी रही हैं पुलिस विभाग की गाड़ियां, घोटाला सामने आया तो मचा हड़कंप

locationकोरीयाPublished: Oct 22, 2019 01:46:45 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

पुलिस विभाग की वाहन शाखा द्वारा वाहनों को ईंधन देने सम्बन्धी दस्तावेज बनाये जाते हैं। इसमें गडबडी की शिकायते ये दिन आती रहती हैं लेकिन इस बार 20 लाख रुपये घोटाला सामने आया है।

बिना चले ही डीजल पी रही हैं पुलिस विभाग की गाड़ियां, घोटाला सामने आया तो मचा हड़कंप

बिना चले ही डीजल पी रही हैं पुलिस विभाग की गाड़ियां, घोटाला सामने आया तो मचा हड़कंप

कोरिया. जिले के पुलिस विभाग की वाहन शाखा में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। पुलिस मुख्यालय ने वाहन शाखा में पदस्थ आरक्षक चालक रमेश साहू के नाम पर मिली शिकायत के आधार जांच करने का आदेश दिया है। इसकी जांच एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला कर रहे है।

शर्मनाक: गुरूजी ने छात्रा से कहा- तू चुप चाप कल कालेज आ और मेरी हो जा नहीं तो कर दूंगा फेल

ये हैं मामला

पुलिस विभाग की वाहन शाखा द्वारा वाहनों को ईंधन देने सम्बन्धी दस्तावेज बनाये जाते हैं। इसमें गडबडी की शिकायते ये दिन आती रहती हैं लेकिन इस बार 20 लाख रुपये घोटाला सामने आया है। जिसमें खड़ी गाड़ियों के नाम से भी डीजल पर्ची बनाये गए हैं। यही नहीं सरकारी वाहन के मरम्मत में भी ग़लत बिल लगाया गया है।

फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्यार और फिर बलात्कार, पढ़िए इस लड़की की दर्दनाक कहानी

चुनाव के दौरान भी गड़बड़ी

चुनाव के दौरान अधिग्रहित वाहन में भी गड़बड़ी की गयी है। पुलिस विभाग को पानी सप्लाई करने वाले टैंकर को किसी और चालक ने चलाया था लेकिन उसके लिए मिलने वाले डीजल की पर्ची रमेश साहू के नाम से बनाई गयी है। इसी तरह उसने खड़ी गाड़ियों के लिए भी डीजल की पर्ची बनकर धोखाधड़ी की है।

साजिश: गैर मर्द के प्यार में पागल पत्नी ने पति को दूध में जहर देकर मार डाला

यही नहीं गाड़ियों की मरम्मत के नाम पर भी खेल किया गया है। मिस्त्री से जानबूझकर ज्यादा रक़म का बिल बनवाया गया है। अब एडिशनल एसपी ने जांच शुरू कर दी है और दिसंबर 2018 से सितम्बर 2019 तक की डीजल पर्ची सहित पीओएल बिल व अन्य रिकार्ड खंगाल रहे हैं।

जांच अधिकारी पंकज शुक्ला ने बताया कि कुछ दिन पहले सिकायत प्राप्त हुई है जिसमे वाहन साखा में गड़बड़ी के आरोप लगाये गये हैं जिस पर जांच जारी है । हालाँकि जिसने शिकायत की है उसका नाम अबतक उजागर नहीं हो सका है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो