scriptशर्मनाक: गुरूजी ने छात्रा से कहा- तू चुप चाप कल कालेज आ और मेरी हो जा नहीं तो कर दूंगा फेल | College teacher harassed and threat a girl student in korea | Patrika News

शर्मनाक: गुरूजी ने छात्रा से कहा- तू चुप चाप कल कालेज आ और मेरी हो जा नहीं तो कर दूंगा फेल

locationकोरीयाPublished: Oct 18, 2019 08:37:02 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

हाविद्यालय में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षक दुर्गेश तिवारी ने एक छात्रा को आपात्तिजनक व्हाट्सप्प मैसेज भेजे हैं। उन्होंने अपने मैसेज में छात्रा ने अश्लील हरकत करने की बात करते हुए उसे ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।

crime_in_koria_1.jpg

कोरिया. जिले के मनेंद्रगढ़ में संचालित शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय में अतिथि शिक्षक ने छात्र और अध्यापक के रिश्ते को कलंकित करने का कारनामा किया है। जिसके कारण वहां के छात्र और छात्राएं आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

बिना शादी किये लिव इन के नाम पर 8 साल तक लूटता रहा आबरू और जब मन भर गया तो पलट गया आरोपी

वहां के एक छात्र संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि महाविद्यालय में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षक दुर्गेश तिवारी ने एक छात्रा को आपात्तिजनक व्हाट्सप्प मैसेज भेजे हैं। उन्होंने अपने मैसेज में छात्रा ने अश्लील हरकत करने की बात करते हुए उसे ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। जब छात्र ने इसका विरोध किया तो अध्यापक ने उसे ही पुलिस केस में फ़साने की धमकी दे दी।

पुलिस अधीक्षक के सामने पलट गयी लड़की, शारीरिक शोषण के आरोपी कांस्टेबल को बताया भाई

इस सम्बन्ध में महाविद्यालय प्राचार्य आनन्दा गुप्ता का कहना है कि इस मामले को महाविद्यालय अनुशासन समिति के समक्ष रखा गया है। समिति कल अपनी रिपोर्ट देगी। वहीं इस बारे में शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सदस्य रवि जैन ने बताया कि उनके पास छात्र द्वारा मैसेंजर किया गया था।

शादीशुदा औरत को टमाटर बेचने वाले से हो गया प्यार, पति के खिलाफ रची ये खौफनाक साजिश

उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मनेन्द्रगढ़ पुलिस थाना में लिखित रूप से दे दी है। वहीं जैन ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में महाविद्यालय प्रबंधन को सख्त रवैया अपनाना चाहिए। जिससे छात्राएं बिना किसी भय के महाविद्यालय आ सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो