
बैकुंठपुर. Best Research award: कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया को रायपुर में सर्वश्रेष्ठ शोध एवं अनुसंधान पुरस्कार से नवाजा गया है। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग एवं एक नेशनल मीडिया हाउस के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तर पर कृषि, उन्नत एवं प्रगतिशील शोध संस्था, प्रगतिशील किसान एवं स्व सहायता समूहों (Self help groups) का सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया को कृषि क्षेत्र में उन्नत शोध एवं अनुसंधान कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ शोध एवं अनुसंधान पुरस्कार (Best Research Award) दिया। कलक्टर श्याम धावड़े ने विशेष उपलब्धि के लिए कृषि वैज्ञानिकों शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि किसान संगठन का उत्पाद ट्राइफेड, खादी इंडिया, खादी एवं ग्रामोद्योग, फ्लिपकार्ट (Flipcart) पर उपलब्ध है। वहीं यहां के किसान उत्पादक संगठन का टर्न-ओवर वर्ष 2020-21 में 40 लाख रुपए तक पहुंच गया है।
कोरिया जिला प्रशासन के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) ने विभिन्न इकाइयां स्थापित करने के साथ आदिवासी किसानों (Tribal farmers) के लिए उन्नत तकनीकी एवं मार्गदशन में आय बढ़ाने एवं आर्थिक स्थिति में सुधार कार्य किया है।
इसमें दुग्ध प्रसंस्करण इकाई, सुगंधित और औषधीय फसलों के लिए भाप आसवन संयंत्र इकाई, मधुमक्खी पालन, अनाज, दलहन, तिलहन प्रसंस्करण इकाई, सगंध साबुन, अगरबत्ती बनाने एवं मशरूम उत्पादन शामिल हैं। इस दौरान इंदिरा गांधी कृषि विवि (Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya) के कुलपति डॉ. एसएस सेंगर, डॉ. आरके बाजपेयी, डॉ. आरएस राजपूत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. केसी राजहंस सहित अन्य मौजूद थे।
किसान उत्पादक संगठन का टर्न ओवर पहुंचा 40 लाख
कृषि विज्ञान केंद्र और जिला प्रशासन के सहयोग से किसानों को संगठित कर कोरिया एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (किसान उत्पादक संगठन) बनाया गया है। जिसमें विभिन्न प्रसंस्कृत उत्पाद ए-टू देशी घी, देशी दाल, देशी चावल (सुगंधित और असुगंधित) की बिक्री की जा रही है। किसान संगठन (Farmers Organisation) का उत्पाद ट्राइफेड, खादी इंडिया, खादी एवं ग्रामोद्योग, फ्लिपकार्ट सहित अन्य गैर सरकारी संस्थानों के माध्यम बेचा जा रहा है।
खासकर मशरूम पाउडर, सूखा मशरूम, सुगंधित तेल (नींबू घास, पामारोजा एवं सिट्रोनेला) सगंध साबुन, इत्र, अगरबत्ती, वाशिंग पाउडर (Washing powder), लेमन ग्रास हर्बल चायपत्ती, शहद (Honey), शकरकंद आटा, सिंदूर पाउडर की अधिक डिमांड है। वर्ष 2020-21 में किसान उत्पादक संगठन का टर्न-ओवर (Turn over) 40 लाख पहुंच गया है।
Published on:
08 Dec 2021 01:19 pm

बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
