19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदतन अपराधी भाजपा नेता को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, 3 जिले में दर्ज हैं 21 अपराध

BJP leader terminate from party: भाजपा जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई, हाल ही में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं पर साथियों के साथ रॉड से किया था जानलेवा हमला

2 min read
Google source verification
Sanjay Agrawal

Habitual criminal Sanjay Agrawal

बैकुंठपुर.BJP leader terminate from party: राजनीतिक पार्टियों में कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होते हैं। ऐसे दबंग व बाहुबली किस्म के नेताओं पर पार्टियां भी जल्दी कार्रवाई नहीं करतीं। ऐसे में जनता के सामने पार्टी की छवि धूमिल होती है। कई बार ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति वाले नेताओं पर कार्रवाई भी की जाती है। इसी बीच भाजपा कोरिया जिलाध्यक्ष ने आदतन अपराधी (Habitual criminal) भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य संजय अग्रवाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने उसे कार्यमुक्त कर प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, संभागीय व जिला संगठन प्रभारी को जानकारी भेज दी है।


गौरतलब है कि सूरजपुर जिले भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवटाली जंगल में 28 फरवरी की शाम भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष भैयाथान अमन प्रताप सिंह व उनके साथियों पर कोरिया भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ रॉड से प्राणघातक हमला किया था।

गंभीर रूप से घायल भाजयुमो नेता का फिलहाल अंबिकापुर अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले में भटगांव पुलिस ने बलवा, हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन आरोपी संजय अग्रवाल सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

आरोपी संजय अग्रवाल, कोरिया भाजपा जिला कार्यसमिति में सदस्य थे। सूरजपुर पुलिस के अनुसार आरोपी संजय अग्रवाल के खिलाफ कोरिया, एमसीबी व सूरजपुर जिले में 21 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। भाजपा कोरिया जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी से निष्कासित (Terminate) करने के पीछे संजय अग्रवाल की आपराधिक छवि बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन आखिर ससुराल में क्यों नहीं खेलती पहली होली, जानें इसके पीछे की वजह


आदतन अपराधी है संजय अग्रवाल
इधर पुलिस का कहना है कि आरोपी संजय अग्रवाल आदतन अपराधी हैं। उसके विरूद्ध कोरिया जिले के विभिन्न थाने में बलवा, मारपीट व धोखाधड़ी के डेढ दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। सभी प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं।