बैकुंठपुर। महिला सीईओ ने जनपद उपाध्यक्ष एवं उनके पति पर धमकाने (CEO threat case) और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर जनपद कार्यालय व शासकीय निवास में सुरक्षा मुहैया कराने और उपाध्यक्ष पति पर कार्रवाई करने गुहार लगाई है।
जनपद सीईओ वैशाली सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि 12 जून को जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अमृत सदन सभागार में सामान्य सभा (CEO threat case) की बैठक हुई थी। रोस्टर के अनुरूप 23 विभिन्न शासकीय विभागों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जनपद पंचायत के समस्त निर्वाचित जनपद सदस्यों एवं सांसद-विधायक प्रतिनिधियों को बैठक के लिए पत्र के माध्यम से जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष से पहले सहमति ली गई थी।
जनपद अध्यक्ष जानकी बाई कुसरो, उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता एवं उनके पति आनंद गुप्ता उर्फ नन्दू गुप्ता, जनपद सदस्य रामबाई, कविता बसोर, सीता देवी आयाम, रीना अग्रवाल ने बैठक का बहिष्कार (CEO threat case) कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पति बैठक में शामिल नहीं होंगे तो हम सामान्य सभा का बहिष्कार करते हैं।
मामले में जब मंैने अध्यक्ष जानकी बाई कुसरो को जानकारी दी कि कोई भी बाहरी व्यक्ति, जो सामान्य सभा का सदस्य नहीं हैं, बैठक कक्ष में (CEO threat case) नहीं रहेेंगे। तभी उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता एवं उनके पति आनंद गुप्ता मुझसे बहस करने लगे और एक दबाव पूर्वक अन्य प्रतिनिधि सदस्यों को बैठक का बहिष्कार करने की बात कही।
इससे अधिकांश जनपद सदस्य बैठक की अवहेलना कर बाहर चले गए। साथ ही जनपद उपाध्यक्ष पति आनंद गुप्ता ने कहा कि हमारी उपस्थिति के बिना जनपद की बैठक एवं प्रस्ताव पारित नहीं किया जा सकता है। फिर वाद विवाद कर धमकी दी कि भविष्य में कोई भी बैठक मेरी उपस्थिति के बगैर नहीं होगी।
सीईओ ने पत्र में लिखा है कि मैंने जनपद के विकास (CEO threat case) की बात करने के लिए निवेदन किया। जनपद उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने इनकार कर दिया और कहा कि हमें विभाग की जानकारी से कोई मतलब नहीं है, हमें अपने जनपद निधि में उपलब्ध राशि की जानकारी दें।
साथ ही जनपद कार्यालय में उपाध्यक्ष के पति आनंद गुप्ता ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर मुझे हटाने का प्रस्ताव बनाने की धमकी दी। सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थल पर मेरे स्वाभिमान एवं पद के विरुद्ध मनगढं़त कहानी प्रस्तुत कर अभद्रता की गई। मामले में शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न कर जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावित किया गया।
इससे भारतीय न्याय संहिता की धारा 186 का प्रयोग कर कार्यवाही (CEO threat case) करें। मैं महिला अधिकारी हूं, इसलिए सामान्य सभा के दौरान हुए विवाद के कारण डरी एवं सहमी हूं। मामले में ध्यान में रखकर जनपद कार्यालय एवं मेरे आवास में सुरक्षा मुहैया कराएं।
इस संबंध में मनेंद्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता (CEO threat case) का कहना है कि हम हर बैठक में अपने पति को साथ में बैठाएंगे। जनता ने हमें जरूर चुना है, लेकिन हमें फील्ड की जानकारी नहीं है। फील्ड का काम हमारे पति देखते हैं। बैठक में पति को साथ रखना बिल्कुल सही है।
Published on:
14 Jun 2025 09:17 pm