
CG Sandalwood Smuggling: भरतपुर विकासखंड में वन और राजस्व एरिया में लकड़ी तस्करों के आतंक से फॉरेस्ट विभाग के अफसर व ग्रामीण परेशान हैं। तस्करों ने राजनैतिक दल के संरक्षण में 2 दिन पहले निजी भूमि पर 8 साल पहले लगे यूकेलिप्टस के 700 पेड़ जबरन काट डाले हैं। इसकी कीमत 4-5 लाख होने का अनुमान लगाया गया है।
इस संबंध में जमीन मालिक भीमसेन गुप्ता ने थाना प्रभारी एवं तहसीलदार से मामले की शिकायत की है। शिकायत में उसने बताया है कि ग्राम मसौरा स्थित निजी भूमि खसरा क्रमांक 184/4 रकबा 0.23 हेक्टेयर में 8 साल पहले 1000 यूकेलिप्टस के पौधे लगवाए गए थे, जो बड़े पेड़ बन चुके थे।
लेकिन लकड़ी तस्करों ने जबरन करीब 700 तक पड़े काट डाले हैं और लकड़ी बेचने की तैयारी थी। उसने इस मामले में लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की है।
राजस्व अमले ने जनवरी 2023 में वनपरिक्षेत्र बहरासी के शेरी से जोलगी जाने वाले रास्ते पर भूमका डोल के पास जंगल से काटी गई अवैध लकड़ी (CG sandalwood smuggling Pushpa) लोड ट्रक पकड़ा था। बाद में उसे वन अमले को सौंप दिया गया था। वहीं फरवरी 2023 में बहरासी वनपरिक्षेत्र के रामगढ़ जंगल में लकड़ी लोड ट्रक, क्रेन, ऑटो, दो बाइक सहित 50 लाख का माल पकड़ाया था।
इमारती लकड़ी को अवैध तरीके से मध्यप्रदेश भेजा जा रहा था। मनेंद्रगढ़ वनमंडल के कुंवारपुर, बहरासी, जनकपुर, कोटाडोल परिक्षेत्र में लकड़ी तस्कर (Chhattisgarh wood smugglers) सक्रिय हैं। चोरी-छिपे जंगल से इमारती लकड़ी काटकर मध्यप्रदेश भेजते हैं।
Updated on:
18 May 2024 02:01 pm
Published on:
17 May 2024 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
