scriptकांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव ने फेसबुक पर पोस्ट की ऐसी तस्वीरें, ऑफिसर ने जारी कर दी नोटिस | Chhattisgarh election - Congress candidate post these photos in FB | Patrika News
कोरीया

कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव ने फेसबुक पर पोस्ट की ऐसी तस्वीरें, ऑफिसर ने जारी कर दी नोटिस

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और जनता कांग्रेस के प्रत्याशी ने भी की यही भूल, 48 घंटे के भीतर देना होगा जवाब

कोरीयाNov 04, 2018 / 08:07 pm

rampravesh vishwakarma

Ambika Singhdeo FB

Ambika Singhdeo FB

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव, गोड़वाना प्रत्याशी संजय कमरो एवं जनता कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल राजवाड़े को सोशल मीडिया(फेसबुक) पर चुनाव प्रचार सामग्री पोस्ट करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है।

रिटर्निंग ऑफिसर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने प्रत्याशियों के व्यक्तिगत सोशल मीडिया (फेसबुक) पेज पर चुनाव प्रचार सामग्री व विषय वस्तु के संबंध में 48 घंटे के भीतर जानकारी मांगी है। जिससे रिप्रेजेंटेशन ऑफ प्यूपिल एक्ट 1951 की धारा 77(2) के तहत सोशल मीडिया के पोस्ट के खर्चे को उनके चुनावी व्यय लेखा में जोड़ा जाएगा।
रिटर्निंग ऑफिसर दुग्गा ने बताया कि जिला स्तर पर मीडिया अनुवीक्षण एवं अधिप्रमाणन समिति लगातार निगरानी कर रही है। इस दौरान मीडिया के सभी माध्यम टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रचार सामग्री का दैनिक अवलोकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

आज नाम वापसी होगी, बनेगी फाइनल सूची
कोरिया के तीन विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़ व बैकुंठपुर से कुल 34 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। इस दौरान स्क्रूटनी कर 3 नामांकन पत्र का निरस्त कर दिया गया है और सिर्फ 31 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं, जिसमें भरतपुर सोनहत के लिए चंपादेवी पावले, कृष्णा प्रसाद चेरवा, गुलाब कमरो, कृष्ण कांत नागवंशी,
पूजा सिंह पोया, मदनलाल, श्याम सिंह मरकाम, सुखमंती बाई, शरण सिंह शामिल हैं। वहीं मनेन्द्रगढ़ के लिए डॉ विनय जायसवाल,श्याम बिहारी जायसवाल, आदित्य राज डेविड, जलजीत सिंह पोया, प्रताप सिंह, फ्लोरेंस नाइटिंगल सागर, लखन लाल श्रीवास्तव, सतीष सिंह, दिगम्बर सिंह, दीपक कुमार, श्याम बाबू और बैकुंठपुर के लिए भइयालाल राजवाड़े,
अंबिका सिंह देव, बिहारी लाल राजवाड़े, राम प्रताप साहू, लव सिंह उदय, सुनील सिंह, संजय सिंह कमरो, गोपाल सिंह, चिन्तामणी सांडिल्य, पुष्पलता सिंह, रामनारायण साहू शामिल हैं। कलक्टोरेट परिसर में ५ नवंबर नाम वापसी के लिए तिथि निर्धारित की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो