
Coal theft from carriage train
चिरिमिरी. कोरिया कॉलरी के रेलवे साइडिंग से जान जोखिम में डालकर दर्जनों महिला-पुरुष दिनदहाड़े कोयले की चोरी होती है। सबकुछ जानते हुए भी एसईसीएल प्रबंधन व स्थानीय पुलिस चोरी पर अंकुश लगाने में नाकाम है। मालगाड़ी खड़ी होने पर लोग कोयला चोरी करने टूट पड़ते हैं।
इस दौरान रेलवे साइडिंग के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन तार मौत बनकर नाचती रहती है। इसके बावजूद जान जोखिम में डालकर लोग चोरी करते हैं। कई बार दर्दनाक घटनाएं भी हो चुकी हैं।
कोरिया कॉलरी के आस-पास रहने वाले स्थानीय लोगों द्वारा महज कुछ पैसे के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी वैगन से कोयला चोरी करते हैं। जिसे कुछ लोग निजी उपयोग करते हैं, वहीं कई लोग व्यवसायिक दृष्टि से कोयला चोरी कर स्थानीय बाजार में मात्र 50 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से बेचकर अपना जीवन-यापन करते हैं।
एसईसीएल डोमनहिल साइडिंग से मालगाड़ी लोड होकर कोरिया कॉलरी टाइगर हिल स्टेशन में खड़ी होती है। करीब आधे घंटे के कम समय मे लोग मालगाड़ी के वैगन पर टूट पड़ते हैं और प्रतिदिन लगभग 3 से 5 टन कोयला मालगाडी से उतार लेते हैं। कोयला चोरी का यह सिलसिला वर्षो से चला आ रहा है। बावजूद रेलवे, एसईसीएल व स्थानीय चोरी रोकने में नाकाम हैं।
गुड्स गार्ड ने कहा, धमकी देकर करते हैं कोयला चोरी
रेल प्रशासन के गुड्स गार्ड ने बताया कि प्रतिदिन भारी मात्रा में कोयला चोरी हो रही है। स्थानीय लोगों को मना करने से हमें ही डराते धमकाते हैं। इनकी संख्या बहुत अधिक होती है। जिससे हम भी कुछ नहीं कर पाते हैं। मामले में आरपीएफ को इसकी जानकारी दे दी गई है। गुड्स गार्ड का कहना है कि हमारे पास स्टाफ की कमी है हम क्या करें।
कोयला चोरी करते समय हो चुका है हादसा
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही हाईटेंशन बिजली तार के नीचे खड़ी मालगाडी से कोयला उतारते समय एक 16 वर्षीय नाबालिग बिजली की चपेट में आ गया था और उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद भी लोग चंद पैसों के लालच में आकर अपनी जान जोखिम में डालकर रोजाना कोयले की चोरी में लगे हंै।
Published on:
23 Jan 2018 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
