6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गदर- एक प्रेम कथा’ मूवी में सन्नी देओल की तरह हाथी ने उखाड़ फेंका हैंडपंप

Handpump uprooted by elephant: रात में पहुंचे 15 हाथियों के दल ने 2 किसानों के खेत में लगे फसलों को भी रौंद डाला, एक हाथी ने सूंड में लपेटकर हैंडपंप (Handpump) को उखाड़ लिया और दूर फेंक दिया, वन अमला हाथियों की निगरानी में जुटा

2 min read
Google source verification
Elephant news

elephant uprooted handpump

बैकुंठपुर. Handpump uprooted by elephant: कोरिया जिले के बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलबा में गुरुवार की रात १५ हाथियों के दल ने दो किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया। वहीं एक हाथी ने ‘गदर: एक प्रेमकथा मूवी में सन्नी देओल’ की तरह सार्वजनिक हैंडपंप को सूंड से पकड़ा और उखाडक़र दूर फेंक दिया। सुबह खेत में टूटा हुआ हैंडपंप मिला, जिसे उठाकर ग्रामीणों ने उसी स्थान पर रख दिया। मामले में वन अमला हाथियों पर निगरानी और फसल नुकसान का आंकलन करने में जुटा हुआ है।


कोरिया वनमंडल के ग्राम सलबा कंदाबारी (सागौन प्लांटेशन) में तीन दिन से 15 हाथियों के दल ने डेरा जमा रखा है। इस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक किसानों के धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। गुरुवार रात को ग्राम सलबा में विचरण कर सडक़ किनारे पहुंचा।

ग्राम मेको में लगे सार्वजनिक हैंडपंप को एक हाथी ने सूंड से पकड़ा और उखाडक़र दूर फेंक दिया। वन अमले व ग्रामीणों ने उखड़े हैंडपंप को उत्खनन स्थल पर रख दिया है। साथ ही दो किसानों के खेत में कटी धान की फसल को चट कर दिया और हाथी दल के चलने से नुकसान पहुंचा है।

ग्राम मेको निवासी किसान सुखनाथ व बुधनाथ की फसल को नुकसान पहुंचा है। हाथी दल रात्रि में कंदाबारी से मेको गांव में फसल नुकसान पहुंचाया और सुबह होने से पहले सलबा कन्दाबारी में लौट विश्राम कर रहा है। मामले में वन अमला हाथियों पर निगरानी और फसल नुकसान का आंकलन करने में जुटा हुआ है।

हाथी दल की निगरानी करने डिप्टी रेंजर सहित फॉरेस्ट गार्ड की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर के कर्मचारी ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने और हाथी दल से दूरी बनाए रखने समझाइश दे रहे हैं।

इधर हाथियों के दल पहुंचे से ग्रामीण भयभीत हैं। क्योंकि किसान अभी धान कटाई व मिजाई कार्य में व्यस्त हैं। धान मिजाई करने भोर में उठना और खलिहान तक जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: एसपी से एक बेटी बोली- मैडम, मेरे पिता की हत्या हुई थी, खुदवाई गई 2 महीने पुरानी कब्र


राष्ट्रीय उद्यान जाने या कटघोरा जंगल लौटने की संभावना
ग्राम सलबा कंदाबारी में हर साल हाथियों का दल आता हैं और करीब सप्ताहभर रहने के बाद कटघोरा जंगल लौटता है या नगर से होकर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान एरिया में चला जाता है। कंदाबारी में सागौन प्लांटेशन है और आसपास एरिया में हाथियों के खाने-पीने की चीजें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। फिलहाल वन अमला हाथियों के हर मूवमेंट पर निगरानी रखे हुए है।

यह भी पढ़ें: कलक्टर ने खरीदी केंद्र में महिला किसान से ले ली ऋण-पुस्तिका, देखते ही कहा- जब्त कर लो इसका पूरा धान


2 किसानों की फसलों को रौंदा
हाथी दल ग्राम सलबा कंदाबारी में डेरा जमाया हुआ है। वन कर्मियों को तैनात कर लगातार निगरानी की जा रही है। बीती रात दो किसानों की फसलों को नुकसान और एक हैंडपंप को उखाड़ फेंका है। मामले में डिप्टी रेंजर की रिपोर्ट मिलने के बाद और बेहतर बता पाऊंगा।
भगन राम, वन परिक्षेत्राधिकारी बैकुंठपुर