15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 साल बाद यहां की पुलिस ने सबसे बड़े जुए के फड़ पर मारा छापा, 14 जुआरी पकड़े गए

Gamblers arrested: वर्ष 2016 में पुलिस ने जुए के फड़ पर की थी बड़ी कार्रवाई, जंगल में छिपकर 14 जुआरी लगा रहे थे हार-जीत का दाव, 1 लाख 42 हजार नकद व 14 दोपहिया-चारपहिया वाहन जब्त

2 min read
Google source verification
8 साल बाद यहां की पुलिस ने सबसे बड़े जुए के फड़ पर मारा छापा, 14 जुआरी पकड़े गए

Gamblers arrested

बैकुंठपुर. Gamblers arrested: कोरिया पुलिस ने वर्ष 2016 के बाद दूसरे सबसे बड़े जुए के फड़ पर छापा मारकर 14 जुआरियों को धरदबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 लाख 42 हजार रुपए नकद, 13 मोबाइल, 11 बाइक व 3 कार बरामद किया है। आरोपी बचरापोड़ी थाना के बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत घुटरीनदाई पहाड़ के पास जुआ खेल रहे थे। कोरिया एसपी को पिछले दो दिन से बचरापोड़ी क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना मुखबिर से मिल रही थी।


एसपी सूरज सिंह परिहार ने मुखबिर की सूचना मिलते ही एक विशेष टीम तैयार की ताकि जुआरियों को किसी प्रकार से भनक न लगे। इसके लिए उन्होंने एसपी ऑफिस, सायबर सेल एवं रक्षित केंद्र बैकुंठपुर की एक संयुक्त टीम तैयार कर छापेमारी के लिए घुटरीनदाई पहाड़ जंगल में भेजा।

इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर 14 जुआरियों को धरदबोचा। जुआरियों के पास से 1 लाख 42 हजार रूपये नगद, 13 नग मोबाइल, 11 नग बाइक व 3 नग कार जब्त किया गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 3 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की। गिरफ्तार जुआरियों में ज्यादातर कोरबा और एमसीबी जिले के हैं।

यह भी पढ़ें: कट्टा अड़ाकर पहले की लूट, भागने के दौरान बाइक से गिरे लुटेरे, 2 को ग्रामीणों ने पकड़ा, तीसरा भी गिरफ्तार


ये हैं पकड़े गए जुआरी
पकड़े गए जुआरियों में कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरमिना विद्यानगर निवासी पुष्पराज पिता बच्चा लाल 39 वर्ष, कोरबा कोतवाली अंतर्गत मुसलमान पुरानी बस्ती निवासी मो. असरफ पिता मो. इस्माइल 47 वर्ष, कोरबा के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ीबहार कोसाबाड़ी निवासी अफजल अली पिता रामाधार सिंह 46 वर्ष, कोरिया जिले के बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक 16 बस स्टैंड निवासी जमरीद्दीन पिता सलीमुददीन 52 वर्ष शामिल हैं।

इसी प्रकार कोरबा के पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरमा निवासी अरूण कुमार बंजारा पिता लक्ष्मण बंजारा 45 वर्ष, दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुनाडीह धरैना निवासी भुवन दास पिता पूरन दास 57 वर्ष, आजाद चौक दीपका निवासी कालीचरण पिता सुरतसगा दास 54 वर्ष, कोरबा कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी मो. अनीश पिता अब्दुल अजीज 50 वर्ष, सहादत अली पिता अख्तर अली 54 वर्ष, मेन रोड कोरबा रामसागरपारा निवासी विनोद हंसराजानी पिता नूतनदास हंसराजानी 49 वर्ष शामिल हैं।

इसके अलावा कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकनगर वार्ड क्रमांक 9 निवासी ऋषभ सोनी पिता भुनेश्वर सोनी उम्र 25 वर्ष, जांजगीर के नैला चौकी अंतर्गत ग्राम सरतो निवासी यशवंत यादव पिता मोहन लाल यादव 40 वर्ष, एमसीबी जिला के हल्दीबाड़ी चिरमिरी निवासी लकी पराशर उर्फ कुलदीप स्थापक पिता डीके स्थापक 38 वर्ष व शिवानंद तिवारी पिता स्व. संतोष तिवारी 38 वर्ष शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 4 साल तक बलात्कार करके बोला- मर जाओ, नहीं करूंगा शादी, लड़की प्रेमी के घर के सामने लटक गई फांसी पर


1.42 लाख नकद बाइक व मोबाइल जब्त
पुलिस ने जुआरियों के फड़ से 1 लाख 42 हजार रुपए नकद, 85 हजार रुपए कीमत की 13 मोबाइल व 15 लाख रुपए कीमत की 13 बाइक व 3 चारपहिया वाहन जब्त किया है। कुल 17 लाख 27 हजार की जब्ती बनाई गई है।


7 साल बाद दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि यह वर्ष 2016 के बाद से कोरिया पुलिस की जुआ पर सबसे बड़ी कार्यवाही है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य शासन और वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा के अनुरूप ही कोरिया में जुआ, सट्टा, शराब और अन्य अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग