
Boyfriend arrested in girlfriend suicide case
अंबिकापुर. Girlfriend commits suicide: एक युवती ने 19 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में जांच के बाद धौरपुर पुलिस ने युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल शादी का झांसा देकर आरोपी युवती से 4 वर्षों से बलात्कार कर रहा था। इसके बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया था। उसने कहा था कि मर जाओगी, फिर भी शादी नहीं करूंगा। इससे क्षुब्ध होकर युवती ने 19 फरवरी को युवक के घर के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदेश्वरपुर निवासी 19 वर्षीय दिनेश सिंह पुसाम पिछले 4 वर्षों से शादी का झांसा देकर एक युवती से बलात्कार कर रहा था। इसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया। फिर धमकी देकर बोला था कि तुम अपने समाज के किसी लडक़े से शादी कर लो।
फिर 19 फरवरी को युवती अपने प्रेमी के घर आकर शादी करने के लिए दबाव डालने लगी। इस दौरान युवती ने कहा कि तुमने शादी का झांसा देकर मेरे साथ प्रेम संबंध क्यों बनाया? इसके बाद भी युवक उससे शादी करने के लिए राजी नहीं हुआ।
इससे झुब्ध होकर युवती ने प्रेमी के घर के बाहर कटहल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
विवेचना के दौरान युवक द्वारा युवती को आत्महत्या करने मजबूर करने का मामला सामने आया। इस पर पुलिस ने आरोपी दिनेश सिंह पुसाम उम्र 19 वर्ष निवासी चंदेश्वरपुर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
कार्रवाई में थाना धौरपुर से प्रधान आरक्षक जयनाथ भगत, आरक्षक नेस्तोर कुजूर, आरक्षक सैनाथ लकड़ा व आरक्षक मुनेश्वर पन्ना सक्रिय रहे।
आरोपी ने कहा- तुम मर जाओ पर नहीं करूंगा शादी
घटना दिवस युवती अपने प्रेमी के घर आकर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी। इस दौरान युवक ने कहा था कि तुम भले ही मर जाओ, लेकिन मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा। इस बात से झुब्ध युवती ने उसके घर के बाहर फांसी लगा ली थी।
Updated on:
01 Apr 2024 09:28 am
Published on:
31 Mar 2024 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
