7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hit and run: सडक़ हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत, वाहन लेकर भाग निकला ड्राइवर

Hit and run: मालवाहक वाहन ने रास्ते में मां-बेटे को मारी टक्कर, सडक़ पर गिरते ही दोनों के सिर में आईं गंभीर चोटें, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

less than 1 minute read
Google source verification
Hit and run

Women dead body

बैकुंठपुर. कोरिया जिले के बैकुंठपुर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। दरअसल शनिवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर मां-बेटा बैकुंठपुर-सोनहत मार्ग पर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सिर के बल सडक़ (Hit and run) पर जा गिरे। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

बैकुंठपुर के ग्राम सरडी पंडोपारा निवासी सुनील पंडो (40) अपनी शनिवार की दोपहर बुजुर्ग मां को बाइक पर बैठाकर सोनहत की ओर जा रहा था। इसी बीच करीब पौने 4 बजे विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे मालवाहक वाहन ने ग्राम चेरवापारा में बाइक को जबरदस्त टक्कर (Hit and run) मार दी। इससे मां और बेटा सडक़ किनारे जा गिरे।

दोनों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। वे बेहोशी की हालत में घटनास्थल पर ही पड़े थे। इसी बीच राहगीर दीपक सिंह चौहान, प्रवींद सिंह व चंद्रकांत पारगिर दोनों घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां अस्पताल के डॉक्टर्स ने मृत (Hit and run) घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Car accident: पिता की डेड बॉडी के साथ एंबुलेंस में था बेटा, पीछे आ रही मां, दीदी-जीजा की कार का हुआ एक्सिडेंट

Hit and run: ड्राइवर वाहन लेकर हुआ फरार

मां-बेटे को टक्कर मारने के बाद माल वाहक वाहन का चालक घटनास्थल से गाड़ी लेकर फरार (Hit and run) हो गया। उसने निर्दयता दिखाते हुए घायल मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाना भी मुनासिब नहीं समझा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।