
Leopard
बैकुंठपुर. Leopard killed young man: वनांचल जनकपुर वनपरिक्षेत्र में रविवार की शाम को घर के पीछे ही बाड़ी में घात लगाकर बैठे खूंखार तेंदुए ने युवक को दबोच लिया। वह युवक को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया, इससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल पर पहुंची है। गौरतलब है कि पिछले 36 दिन में तेंदुए ने 2 महिला समेत 3 लोगों को मार डाला है। तेंदुए के आतंक से क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं। इधर वन विभाग तेंदुए को पकडऩे पिंजरे के भरोसे है।
एमसीबी जिले के जनकपुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम कुंवारी निवासी रणदमन बैगा रविवार की शाम ५ बजे घर के पीछे स्थित बाड़ी में अरहर की फसल देखने गया था। वापस लौटते समय खूंखार तेंदुए ने युवक को दबोच लिया। जंगल में घसीटने के कारण युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना के बाद फॉरेस्ट व वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल देर शाम तक पहुंची। इस दौरान मृतक के शव को पीएम कराने जनकपुर सीएचसी भेजवाया गया। इधर तेंदुए के हमले में युवक की मौत होने की खबर से आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं।
3 इंसानी व 2 गाय की जान ली, एक बालक हुआ था घायल
वनांचल कुंवारपुर व जनकपुर वनपरिक्षेत्र में पिछले ३६ दिन के भीतर खूंखार तेंदुए के हमले में तीसरी मौत हो चुकी है। इधर कांकेर से पहुंची वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की 4 सदस्यीय टीम 5 दिन से सिर्फ पंजों के निशान से खूंखार तेंदुए की पहचान करने की जुटी है।
हालांकि फॉरेस्ट टीम खूंखार तेंदुए को पकडऩे के लिए जनकपुर व कुंवारपुर में आधा दर्जन पिंजड़ा लगा रखा है। लेकिन तेंदुआ पिंजड़े में नहीं फंस रहा है।
युवक को मार डालने की है सूचना
ग्राम कुंवारी में शाम को तेंदुए के हमले में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। मैं स्वयं सहित फॉरेस्ट टीम मौके पर रवाना हो गई।
उत्तम पैकरा, एसडीओ फॉरेस्ट जनकपुर
Published on:
15 Jan 2023 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
