30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: घर के पीछे युवक को तेंदुए ने मार डाला, 36 दिन में 2 महिला समेत 3 का किया शिकार

Leopard killed young man: तेंदुए के आतंक से थर्रा उठा कुंवारपुर-जनकपुर क्षेत्र, अरहर की फसल देखकर खेत से लौट रहा था युवक, घात लगाकर बैठे तेंदुए ने कर दिया हमला, घसीटकर ले गया जंगल की ओर, घटनास्थल पर पहुंची फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम

2 min read
Google source verification
Leopard killed young man

Leopard

बैकुंठपुर. Leopard killed young man: वनांचल जनकपुर वनपरिक्षेत्र में रविवार की शाम को घर के पीछे ही बाड़ी में घात लगाकर बैठे खूंखार तेंदुए ने युवक को दबोच लिया। वह युवक को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया, इससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल पर पहुंची है। गौरतलब है कि पिछले 36 दिन में तेंदुए ने 2 महिला समेत 3 लोगों को मार डाला है। तेंदुए के आतंक से क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं। इधर वन विभाग तेंदुए को पकडऩे पिंजरे के भरोसे है।


एमसीबी जिले के जनकपुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम कुंवारी निवासी रणदमन बैगा रविवार की शाम ५ बजे घर के पीछे स्थित बाड़ी में अरहर की फसल देखने गया था। वापस लौटते समय खूंखार तेंदुए ने युवक को दबोच लिया। जंगल में घसीटने के कारण युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना के बाद फॉरेस्ट व वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल देर शाम तक पहुंची। इस दौरान मृतक के शव को पीएम कराने जनकपुर सीएचसी भेजवाया गया। इधर तेंदुए के हमले में युवक की मौत होने की खबर से आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं।

यह भी पढ़ें: युवक ने 6 मिनट में होटल से पार किया रिटायर्ड शिक्षक के 1.30 लाख रुपए से भरा बैग- देखें Video


3 इंसानी व 2 गाय की जान ली, एक बालक हुआ था घायल
वनांचल कुंवारपुर व जनकपुर वनपरिक्षेत्र में पिछले ३६ दिन के भीतर खूंखार तेंदुए के हमले में तीसरी मौत हो चुकी है। इधर कांकेर से पहुंची वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की 4 सदस्यीय टीम 5 दिन से सिर्फ पंजों के निशान से खूंखार तेंदुए की पहचान करने की जुटी है।

हालांकि फॉरेस्ट टीम खूंखार तेंदुए को पकडऩे के लिए जनकपुर व कुंवारपुर में आधा दर्जन पिंजड़ा लगा रखा है। लेकिन तेंदुआ पिंजड़े में नहीं फंस रहा है।


युवक को मार डालने की है सूचना
ग्राम कुंवारी में शाम को तेंदुए के हमले में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। मैं स्वयं सहित फॉरेस्ट टीम मौके पर रवाना हो गई।
उत्तम पैकरा, एसडीओ फॉरेस्ट जनकपुर


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग