
Girls hostel Khadgavan
खडग़वां। एमसीबी जिले के खडग़वां विकासखंड मुख्यालय में संचालित आदिवासी कन्या छात्रावास परिसर के बगल में शराब की खाली बोतलें मिलने (Liquor bottles near Girls hostel) से सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। जबकि छात्रावास के पास ही स्वास्थ्य मंत्री, एसडीएम व तहसील का दफ्तर स्थित है। शराब की बोतलें मिलने के मामले में छात्रावास अधीक्षिका का रवैय्या भी उदासीन है। इधर लोगों का कहना है कि छात्रावास के बगल में शराबियों का अड्डा बनने जैसी स्थिति है। मामला सामने आने पर एसडीएम ने जांच कराने की बात कही है।
दरअसल खडग़वां स्थित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल की छात्राएं रहती हैं। परिसर के बगल में शराब की खाली बोतलें (Liquor bottles near Girls hostel) मिली है। इससे छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि छात्रावास के बगल में शराबियों का अड्डा बनने जैसा है।
जबकि कन्या छात्रावास प्रशासनिक कार्यालयों के बीच स्थित है। एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कार्यालय तो दूसरी तरफ एसडीएम, तहसील कार्यालय ठीक सामने स्थित है। मामले में अधीक्षिका की भी उदासीनता सामने आने लगी है।
ऐसी चर्चा है कि छात्रावास अधीक्षिका को घटना (Liquor bottles near Girls hostel) की पहले से जानकारी थी। लेकिन अधिकारियों को जानकारी देना भी जरूरी नहीं समझा। इससे पहले भी एक आवासीय विद्यालय में शराब को लेकर एक घटना घटित हो चुकी है।
इस संबंध में खडग़वां एसडीएम बिजेंद्र सारथी का कहना है कि आपके माध्यम से मामले (Liquor bottles near Girls hostel) की जानकारी मिली है। छात्रावास अधीक्षिका से बात कर पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए जाएंगे। ट्राइबल विभाग को भी सूचना भेजी जाएगी, जिससे विभागीय जांच भी हो सकेगी।
Published on:
17 Apr 2025 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
