
Kamleshwarpur police station
अंबिकापुर। मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के नर्मदापुर स्थित शासकीय हॉस्टल की 2 छात्राएं लापता हो गईं हैं। 5 दिन बाद भी वे हॉस्टल नहीं पहुंच सकी हैं। छात्राएं (Girls student missing) क्रिसमस की छुट्टी मनाकर बीते रविवार को घर से हॉस्टल जाने बस से निकलीं थीं। लेकिन हॉस्टल नहीं पहुंची। हालांकि मामले की रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाने में अब तक नहीं दर्ज कराई गई है।
हम आपको बता दें कि मैनपाट के नर्मदापुर स्थित शासकीय गल्र्स हॉस्टल(Girls student missing) में रहकर पढ़ाई कर रही 2 छात्राएं क्रिसमस की छुट्टी में अपने घर गईं थी। छुट्टी खत्म होने पर बीते रविवार को घर से हॉस्टल जाने बस से निकलीं थीं। लेकिन हास्टल नहीं पहुंचीं।
छात्राओं के लापता (Girls student missing) होने की जानकारी परिजन व हॉस्टल प्रशासन को लगी तो हडक़ंप मच गया। परिजन उनकी खोजबीन में जुटे हुए हैं। हालांकि अब तक परिजन और न ही हॉस्टल प्रबंधन द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि छात्राओं के लापता (Girls student missing) होने की जानकारी लगी है। लेकिन अब तक किसी ने थाने आकर मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। मामले की जांच के लिए कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
Published on:
09 Jan 2025 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
