6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather update: सरगुजिहा ठंड के तेवर: पाट इलाकों में खेतों में जमा पाला, पारा पहुंचा 1.2 डिग्री, शहर का 4.1 डिग्री

Weather update: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के साथ ही कड़ाके की पडऩे लगी ठंड, तापमान में लगातार दर्ज की जा रही है गिरावट

2 min read
Google source verification
Weather update

Pala in Mainpat field

अंबिकापुर. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होते ही सरगुजिहा ठंड ने फिर अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। सरगुजा के मैदानी व पठारी इलाकों में पारा (Weather update) लगातार गिर रहा है। इसने लोगों को कांपने को विवश कर दिया है। लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं। पाट इलाकों में यदि मैनपाट की बात करें तो यहां का पारा 1.2 डिग्री पहुंच गया है। जबकि सामरीपाट का पारा 1.1 डिग्री रहा। ऐसे में खेतों में बर्फ की चादर बिछी नजर आई। फूल-पौधों व पुआल पर भी पाला जम रहा है। वहीं गुरुवार को अंबिकापुर शहर का तापमान 4.1 डिग्री दर्ज किया गया।

सरगुजा संभाग में पिछले 3 दिनों से शीतलहर का प्रकोप (Weather update) जारी है। यही वजह है कि यहां जमकर ठंड पड़ रही है। ठंड का असर शहर से लेकर गांव तक देखा जा रहा है। लोग दिन में भी जहां गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं, वहीं शाम होते ही अधिकांश लोग घरों में दुबक जा रहे हैं।

आलम यह है कि काफी जरूरी होने पर ही लोगों का घरों से बाहर निकलना हो रहा है। दिन भर लोग धूप का मजा ले रहे है तो शाम से रात तक अलाव या हीटर (Weather update) का के सामने बैठे नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lord statue theft: मंदिर से 200 साल पुरानी स्वयं प्रकट भगवान की मूर्ति चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

Weather update: मैनपाट में बिछी पाले की चादर

मैनपाट का पारा इस सीजन सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। यहां गुरुवार को 1.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। यही वजह है कि सुबह-सुबह खेतों में पाला (Weather update) जमा नजर आया।

खलिहान में रखे पुआलों के अलावा फूल-पौधों व पत्तियों पर ओस की बूंदें भी जम गईं। मैनपाट की ठंड का लुत्फ उठाने काफी संख्या में सैलानी भी पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Corruption: विश्वविद्यालय ने 48.84 लाख में खरीदे 7 स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड, भ्रष्टाचार की शिकायत पर कुलपति बोले- कराएंगे जांच

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कांप उठे

इन दिनों ठंड का असर (Weather update) इस कदर है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कांपने लगे हैं। ठंड की वजह से मौसमी बीमारी से भी लोग ग्रसित हो रहे हैं। डॉक्टरों द्वारा बच्चों व बुजुर्गों को ठंड से बचाने की सलाह दी जा रही है। बुजुर्गों में कोल्ड स्ट्रोक का भी खतरा बना हुआ है।

पिछले 5 दिनों का शहर का तापमान

दिनांक अधिकतम न्यूनतम
9 जनवरी 22.8 डिग्री 4.1 डिग्री
8 जनवरी 22.9 डिग्री 5.8 डिग्री
7 जनवरी 27.4 डिग्री 9.4 डिग्री
6 जनवरी 28.9 डिग्री 7.1 डिग्री
5 जनवरी 26.0 डिग्री 6.3 डिग्री