
CG Election News: चुनाव कराने से लेकर मतगणना के परिणाम आने तक मुस्तैदी के साथ करें प्रत्येक कार्य
CG Election News: कोरिया में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अलग-अलग राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी पर्यवेक्षक बनकर पहुंच गए हैं। सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस नारायण चंद्र सरकार व पुलिस पर्यवेक्षक मोहम्मद अख़्तर रिजवी ने कलेक्टर सभागृह में चुनावी तैयारी का जायजा लिया।
पर्यवेक्षकों ने सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इसमें सामान्य पर्यवेक्षक सरकार ने नोडल अधिकारियों से कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहद कुशलता के साथ करें। उन्होंने कहा कि मतदान स्थल पर रैम्प, पानी, शेड, बिजली जैसी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर लें। आपकी जिम्मेदारी सिर्फ मतदान कराने तक नहीं है, बल्कि जब-तक निर्वाचन आयोग के मतगणना के अंतिम परिणाम नहीं आ जाते, तब तक आप निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुस्तैदी के साथ कार्य करें। उन्होंने पोस्ट ऑफिस के अधिकारी से कहा कि बैलेट पेपर व अन्य आवश्यक डाक कार्य के लिए समय पर कार्य करें और व्यक्तिगत रुचि लेकर अपनी जवाबदारी को भी समझें।
पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस नारायण चन्द्र सरकार ने कहा कि चुनाव सिर्फ एक कार्य नहीं है, बल्कि सशक्त लोकतंत्र की मजबूती प्रदान करने का पर्व भी है। ऐसे में सभी नोडल अधिकारी दिए गए जवाबदारी, जिम्मेदारी और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें। साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों और कनिष्ठ कर्मचारियों से तालमेल भी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। पंचायत से लेकर सांसद तक के चुनाव में अधिकारियों औऱ कर्मचारियों की जिम्मेदारी तो बढ़ जाती है। इसके बावजूद यह सौभाग्य भी है कि इस कार्य में हम सबकी भागीदारी बन जाती है।
पुलिस पर्यवेक्षक मोहम्मद अख्तर रिजवी ने नोडल अधिकारियों खासकर पुलिस प्रशासन, एसएसटी, एफएसटी, वीवीएसटी के नोडल अधिकारियों से कहा कि नाके, चेक पोस्ट में वाहन जांच करते समय पारदर्शिता के साथ शालीनता का परिचय जरूर दें। आजकल सायबर क्राइम व फिल्म देखकर अलग-अलग घटना को शातिर अंजाम देने में लगे रहते हैं। ऐसी स्थिति में आपका चौकन्ना होना औऱ नियम के बारे में पूरी जानकारी रखना ही ऐसी घटनाओं को रोकने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी आम लोगों के साथ पुलिस व जिला प्रशासन के समन्वय से ही करना होता है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन की जवाबदेही बढ़ जाती। निर्वाचन के समय अवैध शराब, धन आदि का परिवहन सामान्य दिनों के बजाय बढ़ जाता है। ऐसे में एसएसटी, एफएसटी, वीवीएसटी के नोडल अधिकारी, कर्मचारी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने आबकारी अधिकारी से कहा कि अवैध रूप से बिकने वाले शराब व अन्य मादक पदार्थों, कोचियों पर नजर रखें और कार्यवाही भी करें। बैठक में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश कुमार बरैया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नंदिनी साहू, संयुक्त कलेक्टर नीलम टोप्पो, रिटर्निंग अधिकारी अंकिता सोम सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
‘अति उत्साह में न लें कोई निर्णय’
पुलिस पर्यवेक्षक ने बैठक में कहा कि अधिकारियों को निर्वाचन सम्बंधी जानकारियां पूरी तरह से मालूम होनी चाहिए। जानकारी नहीं होने पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त कर लेना चाहिए। अति उत्साह में ऐसा कोई कार्य या निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए, जिसका परिणाम गलत और भविष्य में परेशानियों का कारण बने। इन सभी चीजों से बचने के लिए पुलिस पर्यवेक्षक रिजवी ने कहा कि निर्वाचन नियमों को बारीकी से अध्ययन करें, उसके मुताबिक ही कार्य करें। सतत रुप से सम्पर्क में रहें और जानकारी के अभाव में कोई भी गलत निर्णय न लें।
सुबह 9 से 11 तक मिलेंगे पर्यवेक्षक
शासकीय विश्राम गृह में पुलिस पर्यवेक्षक रिजवी सुबह 9 से 10 बजे तक तथा सामान्य पर्यवेक्षक सरकार सुबह 10 से 11 बजे तक आम लोगों से मिलेंगे। सामान्य पर्यवेक्षक सरकार का मो. 75870-16587 तथा पुलिस पर्यवेक्षक रिजवी का मो. 75870-16588 है विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या या शिकायत सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षक के समक्ष रख सकते हैं।
Updated on:
01 Nov 2023 11:39 am
Published on:
01 Nov 2023 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
