
Political parties reached collectorate
बैकुंठपुर. Political News: नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार (Boycott election) व स्थगित करने के निर्णय के बाद बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा से खोज-खोजकर 48 निर्दलीयों से जबरन नामांकन दाखिल कराने के मामले में शिकायत सौंपी गई है। संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े सहित कांग्रेस-भाजपा जिलाध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलने कलेक्टोरेट पहुंचे। इस दौरान आचार संहिता का हवाला देकर मुख्य द्वार पर रोक दिया गया। गौरतलब है कि निर्दलीयों से प्रशासन द्वारा जबरन नामांकन (Forcibly nomination) भरवाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा-कांग्रेस (BJP and Congress) सहित प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से अब तक किसी ने नामांकन फार्म नहीं खरीदा है, जबकि 3 दिसंबर खरीदी व जमा करने की अंतिम तिथि है।
कोरिया भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 1 दिसंबर को बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा के गली-मोहल्ले से खोज-खोजकर निर्दलीयों को जबरन नामांकन भरवाया गया है। मामले को लेकर गुरुवार को भाजपा-कांग्रेस, गोंगपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचे।
निर्वाचन कार्य को लेकर कलेक्टोरेट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात था और आचार संहिता का हवाला देकर जनप्रतिनिधियों को मुख्य द्वार के बाहर ही रोक दिया। मामले में जिपं सीइओ कुणाल दुदावत, अपर कलक्टर सुखनाथ अहिरवार ने बाहर आकर ज्ञापन लिया। उसके बाद आक्रोशित जनप्रतिनिधि करीब पौन घंटे तक जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता बाहर खड़े रहे। इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष वेदांति तिवारी, कांग्रेस प्रदेश सचिव योगेश शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, गोंगपा प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
पार्टियों का आरोप, आधी रात तक नामांकन भरवाया गया, विरोध में शहर बंद रहा
कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों ने कलेक्टोरेट में आधी रात तक जबरन नामांकन भरवाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 1 दिसंबर को नगर पालिका बैकुंठपुर से 40 अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र देकर 11 का तत्काल जमा करवाया गया है। वहीं नगर पालिका शिवपुर-चरचा से 8 अभ्यर्थियों का नामांकन दाखिल कराया गया है। मामले में प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ साप्ताहिक बाजार के दिन गुरुवार को शहर बंद रखा गया। व्यापारिक संगठन के सहयोग से छोटी से लेकर बड़ी दुकानें बंद रहीं।
आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
नगरीय निकाय चुनाव-2021 के तहत नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 3 दिसंबर निर्धारित है। नामांकन पत्रों की 4 दिसंबर सुबह 10 बजे से स्क्रूटनी की जाएगी। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। उसी दिन चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिह्न आबंटन किया जाएगा।
बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा में 20 दिसंबर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान (Voting) होगा। वहीं 23 दिसंबर सुबह 9 बजे से मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। हालाकि कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को अभी तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं कराया गया है।
Published on:
02 Dec 2021 11:05 pm

बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
