3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच शहर में अचानक घुस आए ऐसे 3 जंगली जानवर, देखते ही भागने लगे लोग, नाम है कब्र से मिलता-जुलता

दुकानदारों और खरीदारों में मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची वन अमले ने एक को पकड़कर जंगल में छोड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
Kabra Bijjoo

Kabra bijju

चिरमिरी पोड़ी. चिरमिरी के हल्दीबाड़ी मुख्य मार्केट में शुक्रवार की शाम को 2 दुकान में तीन जंगली जंतु घुस गए। मार्केट में अचानक इन्हें देखते ही खरीदार-दुकानदार भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और एक जंतु को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है। वन विभाग ने इस जंतु का नाम कब्र बिज्जू बताया है।


कोरिया जिले के चिरमिरी के हल्दीबाड़ी स्थित भारत स्टील फर्नीचर दुकान के संचालक सुरेश कुमार सुबह करीब 10 बजे अपना दुकान खोला। इस दौरान दुकान के अंदर कब्र बिज्जू दुकान में मिला। जिससे दुकानदार ने कब्र बिज्जू को पकड़कर पास के नाले में छोड़ दिया था।

वहीं दोपहर बाद दो जंगली जंतु कब्र बिज्जू उसी दुकान में घुस आए। यह देखकर मुख्य बाजार में हड़कंप मच गया और बड़ी मशक्कत के बाद कब्र बिज्जू को पकड़ा गया। वहीं उसी दुकान में एक और कब्र बिज्जू होने की बात कही जा रही है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मुख्य मार्केट के किनारे नाला लगा हुआ है जिस कारण जंगली जानवर मार्केट की ओर रुख करते रहते हैं।


वन अमला शाम को कब्र बिज्जू पकडऩे पहुंचा
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सुबह से लेकर शाम हो जाने तक वन विभाग अमला नहीं पहुंचा था। इस दौरान मुख्य मार्केट में जंगली जंतु कब्र बिज्जू को पकड़ कर लोग प्रदर्शनी लगा रहे थे और स्थानीय नागरिक तमाशा देख रहे थे।

जबकि वन विभाग को स्थानीय लोगों ने मोबाइल व मैसेज से सूचना भेजी थी। वन अमला शाम को पहुंचा और दुकान में कब्र बिज्जू को बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा।