7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

युवक की हत्या करने पहुंचा सुपारी किलर 2 साथियों समेत गिरफ्तार, घर से बाहर निकलते ही गोली मारने का था प्लान

Supari Killer arrested: मुख्य आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 20 आपराधिक मामले हैं दर्ज, पुराने विवाद के बाद युवक की हत्या करने की बनाई थी योजना (Plan of murder), प्लान के अनुसार अपने 2 साथियों के साथ आया था मर्डर करने, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Supari killer

Supari killer arrested with 2 friends

मनेंद्रगढ़. Supari Killer Arrested: पुलिस ने सोमवार को सुपारी किलर राहुल सोनी व उसके 2 साथी को मनेंद्रगढ़ स्थित पीडब्लयूडी तिराहे पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी कोरिया जिले के नागपुर निवासी एक युवक की हत्या करने अपने 2 साथियों के साथ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से आया था। जिस युवक की हत्या करनी थी, उसका उसके घर के पास काफी देर तक इंतजार किया, वहीं बच्चों के माध्यम से उसे बुलाने का प्रयास किया लेकिन भीड़भाड़ होने के कारण वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद वे बाइक से ही वापस लौट रहे थे। इसी बीच तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुख्य आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश में व्यापारी की हत्या के प्रयास (Try to Murder) समेत 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।


एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटर साइकिल पर नागपुर से होकर मनेन्द्रगढ़ की तरफ आ रहे हैं। साथ में अवैध हथियार रखे हुए हैं। मामले में एएसपी मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में 3 टीम बनाई गई। इस दौरान आरोपियों को चिह्नित कर घेराबंदी व धरपकड़ की कार्यवाही की गई।

एसपी ठाकुर तीनों टीम के संपर्क में थे। जैसे ही हथियार बंद आरोपी मनेन्द्रगढ़ में दाखिल हुए योजनाबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। मौके पर आरोपियों के पास से 2 नग कट्टा व जिंदा राउंड, 2 कारतूस व चाकू बरामद कर हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें: एक लाख की सुपारी देकर शादीशुदा प्रेमिका की कराई थी हत्या, प्रेमी और किलर गिरफ्तार


विवाद पर हत्या करने पहुंचा था सुपारी किलर
पूछताछ में आरोपी सुपारी किलर राहुल सोनी ने बताया कि पूर्व में नागपुर के लक्की मिश्रा के साथ उसका विवाद था। वह काफी दिनों से उसकी हत्या करने की फिराक मे था। उसने अपने साथी अरुण राठौर एवं रोहित बसोर के साथ मिलकर लक्की मिश्रा की हत्या करने की योजना बनाई थी।

अपनी पल्सर मोटर साइकिल से तीनों नागपुर गए थे। योजनानुसार नागपुर निवासी लक्की मिश्रा के घर के पास तीनों ने उसका काफी देर तक इंतजार किया। वहां बच्चों के माध्यम से उसको बुलाने का प्रयास किया। किन्तु भीड़ भाड़ होने के कारण घटना को अंजाम देना संभव नही हो पाया। फिर तीनों अनूपपुर लौट रहे थे।

कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह, नईम खान, पुरूषोत्तम बघेल, इस्ताक खान, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, शंभू यादव, हाफिज कुरैशी आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें: हत्या की खबर पर पहुंची पुलिस, दूसरे कमरे में जाकर देखा तो फांसी पर लटक रही थी एक और लाश


ये हैं आरोपी
-राहुल सोनी पिता गोकुल सोनी(24) वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 9 जैतहरी थाना जैतहरी जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश
-अरूण राठौर पिता नत्थूलाल राठौर(23) निवासी भगतबांध थाना कोतवाली जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश
-रोहित बसोर पिता सुदामा बसोर(20) निवासी जमुना कालरी थाना भालूमाड़ा जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश


मध्यप्रदेश उमरिया में व्यापारी की हत्या का प्रयास सहित 20 अपराधिक प्रकरण हैं दर्ज
आरोपी राहुल सोनी ने पुलिस को बताया कि जिला उमरिया मानपुर में भी सुपारी लेकर व्यापारी की हत्या करने का प्रयास सहित लगभग 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। थाना जैतहरी में भी एक लूट की घटना को उसने अंजाम दिया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।