
Sandhya Singh
चिरिमिरी. छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम में 480 अंक अर्जित कर प्रदेश में ७वां स्थान हासिल करने वाली कोरिया जिले की चिरमिरी निवासी संध्या सिंह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। संध्या के पिता ट्रक ड्राइवर हैं और पूरा परिवार कच्चे मकान में रहता है।
बावजूद कम संसाधन में संध्या ने स्कूल व ट्यूशन क्लासेस को छोड़कर 6-7 घंटे कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की हैं। परिवार में पांच सदस्य माता देवंती देवी, पिता अनिल सिंह, दो बहन और एक भाई हैं। मेरिट में स्थान बनाने की सूचना जैसे ही उस तक पहुंची, बधाई देने वाले लोगों का उसके घर पर तांता लग गया।
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बुधवार को 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित किया। इसमें 12वीं टॉप-10 में जगह बनाने वाली संध्या सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाईस्कूल डोमनहिल चिरमिरी में पढ़ाई करती थीं। संध्या ने पत्रिका टीम से खास चर्चा में कहा कि बोर्ड एग्जाम की सफलता से बहुत खुश हैं और आगे पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनेगी।
वह घर में सबसे बड़ी हैं। एक बहन और सबसे छोटा भाई है। उनके पिता प्राइवेट ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी आय भी बहुत कम है लेकिन बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी और परिणाम यह आया कि उनकी बिटिया ने प्रदेशभर में ७वां रैंक हासिल किया। गणित संकाय होने के कारण काफी मेहनत कर सफलता हासिल करने में कामयाब रही।
उनका घर भी कच्चा और पर्याप्त आधुनिक संसाधन का अभाव है। संध्या ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में 10वीं बोर्ड एग्जाम में प्रदेशभर में 10वां स्थान हासिल किया था।
गणित में 99 अंक मिला
टॉपटेन में जगह बनाने वाले संध्या ने कहा कि उनको सबसे अधिक गणित विषय में 99 अंक मिला है आर सबसे कम अंक अंग्रेजी में 92 अंक मिला है। गणित विषय में उनकी शुरु से ही काफी रुचि रही है।
विषयवार अंक पर एक नजर
हिन्दी 94
अंग्रेजी 92
फिजिक्स 98
केमेस्ट्री 97
गणित 99
कुल 480
Published on:
09 May 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
