scriptकोटा की सहकारी समितियों में लगातार खुल रहे घोटाले, अफसरों ने 32 लाख का गबन कर आपस में बांटे | 32 Lakh scam in Village Co-operative Society. scandal consecutive Ope | Patrika News

कोटा की सहकारी समितियों में लगातार खुल रहे घोटाले, अफसरों ने 32 लाख का गबन कर आपस में बांटे

locationकोटाPublished: May 10, 2019 11:22:06 am

Submitted by:

​Zuber Khan

जिले की एक और ग्राम सेवा सहकारी समिति में 32 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है। इसमें भी घोटाले पर पर्दा डालने के लिए गलत लेखे तैयार किए गए थे, ताकि मामला सामने नहीं आए

32 Lakh scam in Co-operative Society

कोटा की सहकारी समितियों में लगातार खुल रहे घोटाले, अफसरों ने 32 लाख का गबन कर आपस में बांटे

कोटा. जिले की एक और ग्राम सेवा सहकारी समिति ( Village Co-operative Society ) में 32 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है। इसमें भी घोटाले पर पर्दा डालने के लिए गलत लेखे तैयार किए गए थे, ताकि मामला सामने नहीं आए, लेकिन सहकारिता विभाग ( cooperative department ) के उच्चाधिकारियों तक शिकायत पहुंचने पर राज खुल गया। अब इस मामले की पांच बिन्दुओं पर जांच के आदेश दिए गए हैं। यह मामला है सांगोद पंचायत समिति की कुराड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति ( Village Co-operative Society ) का है।

यह भी पढ़ें

कोटा सहकारी में जबरदस्त घोटाला, पहले 45 लाख चुराए, पोल खुली तो जेब से जमा कराए, मौका मिलते ही फिर उड़ा लिए लाखों रुपए



सहकारी समितियां कोटा के उप रजिस्ट्रार ने कुराड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के गबन के मामले में सहकारी अधिनियम की धारा 55 के तहत जांच के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि समिति के वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के लेखों में अनियमितता बरती जाकर गबन, दुरुपयोग का प्रकरण संज्ञान में लाया गया है। अत: दोनों वर्षों की वसूली की रसीदों एवं रोकड़ बही से तैयार किए गए लेखा के अंतर की जांच, वर्ष 2014-15 और 2015-16 में फसल बीमे की राशि में जमा खर्च, मिनी बैंक के खातों का सत्यापन एवं जमाओं की जांच, समिति के रेकॉर्ड एवं तैयार लेखों मेंअंतर डालकर गलत लेखों का अभिप्रमाणन कर गबन को छिपाने में सहयेाग करने पर ऑडिटर की भूमिका की जांच के आदेश दिए गए हैं। गलत लेखे तैयार कर 32 लाख से अधिक का गबन छिपाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो