
दीपा अपने पिता के साथ
कोटा . श्वांस नली में इन्फेक्शन से ग्रस्त 11 वर्षीय बालिका दीपा के ऑपरेशन के लिए सहयोग का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी लोगों ने 15,300 रुपए की सहायता राशि भेंट की। अब तक दीपा के ऑपरेशन के लिए 93 हजार 700 रुपए एकत्र हो चुके हैं। दीपा के ऑपरेशन के लिए सवा लाख रुपए की आवश्यकता है।
सोमवार को छावनी निवासी पवन शृंगी, छावनी निवासी बालाजी, तलवंडी निवासी योगा किट्टी, खेड़ली फाटक निवासी गोरी शंकर मीणा, बजरंगनगर निवासी एचएस पंजवानी, रंगतालाब के मोहम्मद रईस, केशवपुरा टीचर्स कॉलोनी निवासी कॉंटे्रक्टर गिरीश शर्मा, कैथूनीपोल निवासी विनोद गौतम ने सहयोग किया।
रविवार को एकत्र हुए 77 हजार 400 रुपए
बालिका दीपा के ऑपरेशन के लिए सहयोग देने शहरवासियों का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को भी 4600 रुपए की सहायता राशि जमा कराई। अब तक दीपा के ऑपरेशन के लिए 77 हजार 400 रुपए एकत्र हो चुके हैं। ऑपरेशन के लिए सवा लाख रुपए की आवश्यकता है। रविवार को तलवंडी निवासी राज अरोड़ा ने 1000, माला फाटक निवासी दीपा शर्मा ने 500, दादाबाड़ी निवासी कमला देवी ने 2100 तथा शास्त्री नगर दादाबाड़ी निवासी स्वर्गीय विभोर गांधी के परिजनों ने 1000 रुपए का सहयोग किया।
पत्रिका कार्यालय पर पहुंच रहे लोग
दीपा की बीमारी से सम्बंधित समाचार राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित होने के बाद लोगों ने पत्रिका कार्यालय पर पहुंच कर इच्छानुसार सहयोग राशि जमा कराई। शिवपुरा निवासी दीपक सिंह गौड़, रेखा सिंह गौड़ व बोरखेड़ा निवासी लोकेश ठाकुर ने आर्थिक सहयोग किया। साथ ही शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं, भामाशाहों ने भी दीपा के ऑपरेशन में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
Published on:
28 Nov 2017 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
